
बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप : रतलाम कलेक्टर को नोटिस, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश के रतलाम में शनिवार और रविवार को आयोजित हुए नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के दौरान हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिला पहलवानों के केटवॉक पर मचे बवाल पर एक तरफ जहां मध्य प्रदश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ समेत कांग्रेस पार्टी विरोध में उतरी हुई है। यही नहीं इस मामले पर कई हिंदू संगठनों ने भी आयोजन पर आपत्ति दर्ज कराई है। इसी बीच अब इस विवाद में हाईकोर्ट के वकीलों द्वारा रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को नोटिस (सूचना पत्र) जारी करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
हाईकोर्ट के वकील राकेश शर्मा की ओर से जारी किये गए लेटर के जरिए रतलाम कलेक्टर से मांग की गई है कि, शहर में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के दौरान खेल प्रेमी बालिकाओं में खासा उत्साह देखने को मिला था, लेकिन कांग्रेस द्वारा राजनीतिक द्वेषता के चलते बालिकाओं के हौसले को पस्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों पर अश्लील टिप्पणी की है, जो आपराधित श्रेणी में आता है, इसपर संबंधितों के खिलाफ कारर्वाई की जाए।
कांग्रेस का विरोध
आपको बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा को घेरने के चलते सोमवार को प्रदर्शन करते हुए विधायक सभागृह मंच को गंगाजल से धोने के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया था। इसी के साथ साथ कांग्रेस की ओर से नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के आयोजकों पर केस दर्ज करने की मांग भी की। इसके अलावा कांग्रेस ने रतलाम के साथ साथ राजधानी भोपाल समेत अन्य शहरों में भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन स्वरूप सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
भाजपा - कांग्रेस पर केस दर्ज
वहीं, कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर महिला प्रतिभागियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता पर भाजपा एमआईसी सदस्यों की और से भी अपराध दर्ज करने की मांग की गई।इसी के चलते सोमवार रात को औद्योगिक पुलिस थाने पर इसी दौरान भाजपा एमआईसी सदस्य और कार्यकर्ताओं की पुलिस से तकरार भी हुई थी और पार्षद विशाल शर्मा ने थाने पर ताला लगाने का प्रयास भी किया था। औद्योगिक थाना पुलिस ने दोनों ही मामलों में संज्ञान लेते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता अमिताभ शर्मा के खिलाफ प्रकरण तो दर्ज किया ही, भाजपा पार्षद विशाल शर्मा समेत अन्य भाजपा नेता के खिलाफ भी शासकीय कार्य में बाधा डालने के तहत केस दर्ज किया है।
इस मामले पर शुरु हुआ विवाद
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में स्थित विधायक सभागृह में आयोजित तेरहवीं राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में महिला प्रतिभागियों द्वारा मंच पर टू- पीस पहने कैटवॉक करने पर विवाद खड़ा हुआ है। विवाद का कारण ये है कि, जिस मंच पर महिला बॉडी बिल्डर कैटवॉक कर रही थीं, उसी मंच पर हुमान जी की प्रतिमा भी विराजित थी। रैंप वॉक के वीडियोज कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर पर वायरल हुए और देखते ही देखते इनकी आलोचना भी शुरु हो गई। सबसे पहले इसपर कांग्रेस ने आपत्ति जताई और आयोजन को लेकर मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को युवक कांग्रेस ने सोमवार को विधायक सभागृह को गंगाजल से धोकर हनुमान चालीसा का पाठ कर आयोजन करने वालों के विरुद्ध FIR की मांग की थी। यही नहीं, हिंदू संगठनों ने हनुमान जी की प्रतिमा के सामने अश्लील प्रदर्शन का विरोध किया।
महापौर प्रह्लाद पटेल का विरोध
गौरतलब है कि प्रहलाद पटेल ऑर्गनाइजिंग कमेटी और रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आयोजन के प्रबंधन में महापौर प्रहलाद पटेल और उनकी टीम सक्रिय थी, जिसे लेकर अब कांग्रेस ने महापौर और भाजपा नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
महापौर प्रह्लाद पटेल की सफाई
मामले पर रतलाम मेयर प्रह्लाद पटेल ने अपनी ओर से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, दो दिवसीय आयोजन ऑल इंडिया फेडरेशन द्वारा आयोजित कराया गया था। कौनसी मूर्ति कहां रखी जाएगी, इसकी व्यवस्था भी उन्होंने ही की थीं। हमने सिर्फ देशभर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था की थी, ताकि देशभर में रतलाम का के नाम को पहचान इस क्षेत्र में दी जा सके। हमने अच्छी मानसिकता से इस आयोजन को किया, लेकिन कुछ ओछी मानसिकता के लोगों ने गंदी मानसिकता से इसको देखा। यहां तक की एक 54 साल की महिला को इन शब्दों का प्रयोग करते हुए कह दिया कि, एक दो टके की महिला बजरंगबली के सामने खड़ी है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि, बजरंगबली सिर्फ पुरुषों के ही देवता हैं ? महिलाओं को कला का प्रदर्शन करने का अधिकार नहीं है ?
Published on:
07 Mar 2023 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
