
ratlam news patrika
बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के दौरान 45 पहलवानों ने शामिल होकर शरीर की मांसपेशियों का प्रदर्शन कर निर्णायकों को आकर्षित कर श्रोताओं पर भी प्रभाव छोड़ा। स्पर्धा के दौरान पहले 45 के बाद 15 पहलवानों का चयन किया गया। इसके बाद टॉप 5 बॉडी बिल्डिर्स चयन किए गए। अंत में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन जमील बने। कुनाल बेस्ट पोसर, कुलदीप बेस्ट मस्कुलर, सागर बेस्ट फिजीक एवं कुशल बेस्ट इमप्रुव रहे।
जवाहर व्यायामशाला के 10 वजन समूह में पहलवान विजयी
त्रिवेणी मेले में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय महापौर केसरी कुश्ती स्पर्धा में जवाहर व्यायाम शाला के पहलवानों ने विजयी हासली की। व्यायाम शाला के पहलवान ने 10 वजन समूह में महापौर केसरी का खिताब जीतकर चैंपियन ऑफ द चैंपियन बनी, ओपन वजन समूह में उमेश जाट पहलवान बने रतलाम जिला महापौर केसरी रहे।
इन्होंने दिखाया दमखम
स्पर्धा के दौरान 70 किलो वजन समूह में संभाग केसरी राहुल टॉक पहलवान ने खिताब जीता। 35 किलो में राजवीर जाट, 44 में यशवीर जाट, 48 में कुशल शर्मा, 52 आकाश नायक, 65 सारिक मंसूरी, 70 राहुल टांग पहलवान एवं 70 किलो ओपन वजन समूह में महापौर केसरी का किताब उमेश जाट पहलवान एवं महिला वर्ग में 48 किलोग्राम वजन समूह में साक्षी रावल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इन्होंने किया हर्ष विजयी
38 किलोग्राम वजन में घनश्याम बच्चा पहलवान एवं 60 किलो में रोहित पहलवान ने उपविजेता रहे। पहलवानों की जीत पर व्यायामशाला के दौलत पहलवान, वैभव जाट, गौरव जाट पहलवान, सचिव राजीव रावत, अंतरराष्ट्रीय पहलवान सत्यदेव मलिक, चंद्र पहलवान, सूरज जाट, अंबर जाट, मयंक जाट, ईश्वर बाबा, राजवीर जाट, मनीष शर्मा, अमन जाट, सोनू जाट आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
Published on:
10 Jan 2024 11:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
