अंचल में दलालों के संरक्षण में ये 'मौत के सौदेÓ होते है। दलाल पहचान के डॉक्टर के नाम से लोगों को फांस बकायदा उस द्वार तक ले आते है, तो हर मरीज पर तय कमीशन भी होता है। सैलाना में दो स्थानों पर स्टिंग ऑपरेशन में ऐसे दो फर्जी झोलाछाप के क्लीनिक सामने आए जिनके पास डिग्री ही नहीं है। एक ने तो भोपाल से होना बताया, जबकि दूसरे ने भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ट के नाम बना प्रमाण पत्र दिखा दिया।