
रतलाम. भारतीय रेलवे में रतलाम कोटा के बीच आलोट - थूरिया के बीच रेलवे की ओएचई याने की ओवर हेड इलेक्ट्रिक तार टूट गया। इससे मुंबई - रतलाम - नई दिल्ली के बीच रेल यातायात एक दिशा से ठप हो गया है।
रेलवे के आला अधिकारियों ने बताया शुक्रवार - शनिवार की देर रात करीब 2 बजे आलोट - थूरिया के बीच रेल लाइन में डाउन साइड बिजली का तार टूट गया। इस रेल लाइन पर रेलवे की 100 प्रतिशत यात्री ट्रेन बिजली के तार से चलती है। ऐसे में कई यात्री ट्रेन को देरी से चलाया जा रहा है।
सूचना पर पहुंचा दल
तर टूटने की जानकारी मिलते ही रेलवे का बिजली विभाग का अमला रखरखाव करने पहुंच गया है। ओएचई विभाग की दो विशेष ट्रेन की मदद से रखरखाव वाला दल टूटे हुए तार को जोडऩे की कोशिश में लगा हुआ है। तार टूटने के बाद मुंबई, अहमदाबाद की तरफ से आने वाली सभी यात्री ट्रेन को सिंगल लाइन से चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 6 से 8 घंटे और इसको जोडऩे में लगेंगे।
कई यात्री ट्रेन चल रही देरी से
रेलवे के अनुसार घटना के बाद कई यात्री ट्रेन देरी से चल रही है। रेलवे के अनुसार अहमदाबाद, बड़ोदरा, मुंबई सेंट्रल, दाहोद, कोंकण रेलवे की तरफ से रात 2 बजे बाद आने वाली सभी यात्री ट्र्रेन कई घंटे देरी से चल रही है। इतना ही नहीं, सिगल लाइन चलने के चलते नई दिल्ली, मथुरा, कोटा तरफ से आने वाली कई ट्रेन भी देरी से चल रही है। बता दे कि घटना कोटा रेल मंडल के अंतर्गत आलोट - थूरिया के बीच हुई है।
कोटा मंडल की लापरवाही उजागर
आलोट - थूरिया के बीच रेलवे ट्रैक के बिजली तार टूटने के बाद कोटा रेल मंडल के रखरखाव के दावे की पोल व लापरवाही उजागर हो गई है। बता दे कि यहां पर कुछ दिन पूर्व ही एक रेल अधिकारी पर महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था। ऐसे में समझा जा सकता है कि कोटा रेल मंडल में बिजली के तार के रखरखाव के मामले में कितनी गंभीरता रखी जा रही है।
Updated on:
04 Jun 2022 11:20 am
Published on:
04 Jun 2022 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
