
Bus and truck collision in Madhya Pradesh News
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में जावरा-खाचरोद के बीच बस व ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इससे बस में सवार दो यात्रर जिंदा जल गए। इसके अलावा 25 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण से लेकर प्रशासन का अमला दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया है व मदद का कार्य शुरू हो गया है। घायलों को फिलहाल जावरा व खाचरोद के सरकारी अस्पातल में भेजा गया है। मृतकों की पहचान न हो पाई है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रातडि़या ट्रेवल की बस तेज गति से जावरा-खाचरोद के बीच बड़ावदा के फंटे पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस दो बार पलटी खाई व उसमे आग लग गई। आग लगने से आगे की तरफ बैठे दो यात्री जिंदा चल गए। हदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही मदद के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।
दो मृतक की पहचान फिलहाल नहीं
टक्कर के बाद बस में लगी आग से दो यात्री जिंदा जलकर मर गए। फिलहाल मृतकों की ये पहचान नहीं हो पाई है कि वे यात्री थे या बस चालक। शुरुआती सूचना अनुसार बस चालक जिंदा है या मर गया इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। बस के यात्रियों के अनुसार बस तो तेजी से चलाया जा रहा था। कुछ यात्रियों ने बस को धीमी गति से चलाने को कहा था, लेकिन चालक व कंडक्टर ने उनकी बात नहीं मानी।
घायलों को भेजा अस्पताल
बस में जो सवारी पिछे की तरफ बैठी थी उनमे से कुछ सुरक्षित है, जबकि आगे बैठे यात्री घायल हुए है। घायलों को समीप के जावरा व खाचरोद के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस का अमला मदद के लिए पहुंच गया है। बस में लगी आग के बाद ग्रामीणों ने ही इसको बुझाया है। पुलिस मौके पर है। इनके अलावा अस्पताल के एम्बुलेंस से लेकर चिकित्सकों का दल भी पहुंचा है।
Published on:
11 Jun 2018 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
