
CA फाइनल और फाउंडेशन एग्जाम के रिजल्ट घोषित, इस शहर ने मारी बाजी
रतलाम. दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा दिसंबर 2021 में आयोजित सीए फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए हैं। रतलाम ब्रांच के चेयरमैन सीए दीपेंद्र चोपड़ा और सचिव अमित वाच्छानी ने बताया कि, फाइनल परीक्षा में अक्षत जैन 518 अंक लेकर और शुभी कोठारी 331 अंक प्राप्त करके फाउंडेशन में टॉप किया है। इसी तरह शहर के थावरिया बाजार इलाके में रहने वाली आस्था पिता पंकज जोशी ने सीए फ़ाइनल की परीक्षा में दोनों ग्रुप एक साथ में पास किए हैं। आस्था ने अपनी आर्टिकलशीप पीडब्ल्यूसी मुंबई से की है। जब परिणाम आया तो दादी चंदा देवी जोशी ने मिठाई खिला कर उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
जारी परिणाम के अनुसार, सिद्धार्थ मेहता 501, नमन मूणत 429, यामिनी पोरवाल 427, प्रियेश कोठारी 426, तनमय जागेठिया 422, आस्था जोशी 416, जय मितेरानी 404 अंक के साथ दोनों ग्रुप और उर्वशी पोरवाल 259, हर्षित बम्बोरी 240, चेतन कावडिया 222, अपूर्वा मूणत 217, नयनी उपाध्याय 205, अंशुल कटारिया 201 अंक के साथ एक ग्रुप पास कर सीए बने और साथ ही रिया कोठारी 258, विनय जैन 223, आशीष पाटीदार 222, गरिमा खत्री 221, श्रुति दरक 218, आदित्य चौधरी 200 और ईशा भावसार 200 अंक ने सीए फाइनल का एक ग्रुप पास किया।
फाउंडेशन परीक्षा
फाउंडेशन परीक्षा में शुभी कोठारी 331, महक खाबिया 299, निशरीन काबा 296, मनन मेहता 288, ऐश्वर्या पावेचा 286, अरहम संघवी 269, राज लोढ़ा 263, हर्ष अग्रवाल 258, ईश मूणत 258, रीति लोढ़ा 252, विशुधि शाह 250, चैरी लुनिया 246, दर्शना राठोर 242, मानसी कसेरा 242, शुभम तिवारी 240, महक कटकानी 239, कुशाग्र सोलंकी 228, केशव सोलंकी 224, विवेक पाटीदार 218, पूजा डोडरिया 218, मिकेश चाणोदिया 218, भव्या लुणावत 216, लव चाणोदिया 215, हर्षल जैन 214, प्रेक्षा मंडलेचा 212, अल्विना खान 210, ईशिका जैन 203, गर्वित शर्मा 203 और ऋषभ गेलड़ा 200 अंक के साथ सफलता प्राप्त कर शहर का नाम गौरवान्वित किया।
इन्हें मिली सफलता
रतलाम शहर में सीए फाइनल परीक्षा के दोनों ग्रुप में एक साथ परीक्षा देने वाले कुल 58 में से 11 परीक्षार्थी ने दोनों ग्रुप और 10 परीक्षार्थी ने एक-एक ग्रुप पास किए है। साथ ही, प्रथम ग्रुप में परीक्षा देने वाले कुल 28 में से 6 परीक्षार्थी ने प्रथम ग्रुप में सफलता हासिल की। साथ ही, द्वितीय ग्रुप में परीक्षा देने वाले कुल 31 में से 9 परीक्षार्थी ने सफलता प्राप्त की।
चैनल गेट में सिर डालते ही फंस गई युवक की गर्दन, देखें वीडियो
Published on:
10 Feb 2022 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
