11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Big News बाल आयोग की टीम पहुंची सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल, दो बसें जब्त कराई देखें Video

बाल आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने स्कूल में पहुंचकर की बच्चों से चर्चा, सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली जगह देखी, दो कंडम बसें जब्त करवाई

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Aug 30, 2022

Big News बाल आयोग की टीम पहुंची सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल, दो बसें जब्त कराई देखें Video

Big News बाल आयोग की टीम पहुंची सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल, दो बसें जब्त कराई देखें Video

रतलाम. नामली स्थित सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल में बच्चों को टायलेट में सीसीटीवी कैमरा लगाने का मामला अब और तूल पकड़़ गया है। शिकायत बाल आयोग तक पहुंची तो बाल आयोग के सदस्य मामले की जांच करने मंगलवार को रतलाम और फिर नामली स्थित सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल पहुंचे। बाल आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने स्कूल में उस स्थान की भी जांच की जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

सदस्य ने की स्कूल में जांच


बाल आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान मंगलवार को नामली पहुंचे। उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा और पुलिस बल भी था। चौधरी ने स्कूल के अंदर पहुंचकर वहां की जांच की जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। हालांकि इस समय ये कैमरे हटा लिए गए हैं। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई, बस्तों का बोझ, पढ़ाई के तरीके आदि के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ही स्कूल के बाहर खड़़ी दो कंडम बसों और एक वेन को उन्होंने पुलिस को जब्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि ये सडक़ पर नहीं चले। साथ ही डीईओ को निर्देश दिया कि बच्चों के बस्तों के बोझ की जानकारी जुटाएं और स्कूल प्रबंधन सुनिश्चित करे कि आवश्यक पुस्तकों के अलावा कोई अन्य पुस्तक नहीं चलाई जाए।

यह है पूरा मामला


पिछले दिनों नामली स्थित सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल के बच्चों के टायलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाने का मामला सामने आया था। बच्चों ने सीसीटीवी कैमरे को लेकर 1098 पर शिकायत की तो चाइल्ड लाइन की टीम जांच करने के लिए पहुंची थी। टीम ने बच्चों के टायलेट में कैमरे लगे पाए। इसके बाद मचे बवाल से स्कूल प्रबंधन ने कैमरे हटा लिए थे। स्कूल प्रबंधन की सफाई थी कि बच्चे टायलेट में दीवारों पर गंदी भाषा में लिखते हैं और इन पर अंकुश लगाने के लिए यह कैमरे लगाए गए हैं। चूंकि मामला बच्चों से जुड़ा होने से इसकी शिकायत बाल आयोग तक भी पहुंची। अभाविप ने भी पिछले दिनों प्रदर्शन करके स्कूल प्रबंधन का पुतला भी फूंका था।