
ratlam nagar nigam
रतलाम. नगर निगम में किस तरह से काम हो रहा है, यह इसकी बानगी भर है। एक दिव्यांग ने पेंशन के लिए आवेदन दिया तो वो कार्रवाई के पहले ही गुम हो गया। इसी तरह एक व्यक्ति ने परिवार में मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया तो वह भी फाइलों में कैद होकर गुम हो गया। पहले तो आवेदक चक्कर काटते रहे, बाद में जब उनको कहा गया कि आवेदन गुम हो गया है फिर से नया दे दिजीए, तो नाराज होकर आवेदक अब सीएम हेल्पलाइन की शरण में गए है।
शहर के जावरा रोड के काजीखान की मस्जीद के करीब रहने वाले जाकिर हुसैन पिता सिफर अली ने परिवार में मृत्यु होने पर एक माह पूर्व आवेदन दिया। पहले बोला गया तीन दिन में प्रमाणपत्र मिल जाएगा। जब आवेदक तीन दिन बाद गया तो फिर से तीन दिन बाद आने को कहा गया। इस बीच सरकारी अवकाश आ गए व करीब एक माह तक प्रमाण पत्र नहीं मिला। अब आवेदक को कह दिया गया कि आवेदन गुम हो गया है, नया दे दिजीए।
शहर के जावरा रोड के करीब रहने वाले राकेश कुमार ने अपने परिजन को दिव्यंाग पेंशन दिलवाने के लिए एक माह पूर्व आवेदन दिया। पहले कहा गया कि सर्वे तीन दिन में होगा। इसके बाद अब तक न तो सर्वे हुआ व आवेदन पर कार्रवाई हुई। जब राकेश कुमार नगर निगम पता करने गए तो पता चला कि उनका दिया आवेदन गुम हो गया है। निगम के कर्मचारियों ने कहा कि फिर से आवेदन दे दिजीए, इस बार गंभीरता से काम करके पेंशन शुरू करवा देंगे।
परेशान हो गए इस व्यवस्था से
नगर निगम में बदहाली है। इस कुव्यवस्था से परेशान हो गए है। पहले तो बार - बार चक्कर लगवाते है फिर कहते है आवेदन गुम हो गया है। जिम्मेदारों ने अपने अधिनस्थों पर नकेल कसना चाहिए।
- जाकिर हुसैन पिता सिफर अली, जावरा रोड
सख्त कार्रवाई की जाएगी
आवेदन गुम हो गए यह मीडिया से पता चल रहा है। मामले की जानकारी ली जा रही है। जो भी जिम्मेदार है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- सोमनाथ झारिया, आयुक्त नगर निगम
Published on:
27 Nov 2021 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
