
रतलाम। लाडली बहना के कार्यक्रम में रतलाम पहुंचे शिवराज ने प्रदेश की बेटियों और बहनों की जमकर तारीफ की। यह कार्यक्रम पोलो ग्राउंड पर आयोजित हुआ। वहीं सीएम शिवराज ने जहां पूर्व में आदिवासियों के साथ नृत्य किया था, इससे इतर रतलाम के नेहरू स्टेडियम में उनके द्वारा बहनों के लिए 'फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है' गाना गाया गया।
कई बहनें हो गईं भावुक
जिसके बाद इस गाने ने यहां का पूरा माहौल ही बदल कर रख दिया। दरअसल सीएम से इस गाने को सुनकर जहां कई बहनें हो भावुक गईं, वहीं तो वहीं कुछ इसे सुनकर मुस्कुराने लगीं। यह गाना सीएम शिवराज के द्वारा उस समय सुनाया गया , जब वे मंच पर संबोधन करने पहुंचे थे।
वहीं मंच से संबोधन के दौरान सीएम शिवराज सिंह की ओर से कहा गया कि हमेशा से आम परिवारों में बचपन से बेटियों के साथ अन्याय होते देखा है। बेटी पैदा होती थीं तो दुख होता था। कारण परिवार खुद ही अपनी बेटी को बोझ मानता था, जबकि बेटी बचपन से बेटों के मुकाबले ज्यादा काम करती है।
उन्होंने यहां कहा कि बेटी जब तक जिंदा रहती है उसकी सांस माता पिता के लिए चलती है। बेटा बुढ़ापे की लाठी बनेगा या लट्ठ देगा कोई भरोसा नहीं। यह हालात देखकर लाडली लक्ष्मी योजना कब शुरू की गई, तो धीरे-धीरे समाज में परिवर्तन आया। इसी का परिणाम है कि आज बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि उन्हें अवसर दिया जाए तो वह बेटों के मुकाबले बहुत आगे जा सकती हैं।
रतलाम में नर्मदा जल लाने की घोषणा
इसके अलावा यहां सीएम शिवराज आज 898.18 करोड़ रुपये लागत के 80 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व 476.36 करोड़ रुपये लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि रतलाम शहर में नर्मदा का जल लाया जाएगा। गर्मी में पेयजल की समस्या आती है नर्मदा नदी का पानी बदनावर तक आ रहा है, रतलाम तक लेकर आऊंगा। गांवों में सामाजिक कुरितियों को खत्म करने के लिए बहने लाड़ली सेना बनाएं।
इससे पहले मंच पर चढ़ते ही शहर विधायक चेतन काश्यप, जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, संसद गुमान सिंह डामोर आदि ने सीएम शिवराज सिंह का स्वागत किया।
Updated on:
08 Apr 2023 05:42 pm
Published on:
08 Apr 2023 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
