22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

VIDEO- Collector- किसानों की शिकायत पर कलेक्टर ने लगाई फटकार

रतलाम। कृषि उपज मंडी महू-नीमच रोड पर सोमवार को 800-900 ट्राली प्याज की पहुंच गई। सुबह किसानों ने हंगामा करते हुए कहा कि हमें पता नहीं था कि आज नीलामी नहीं होगी, पता होता तो लेकर क्यों आते। शनिवार-रविवार के अलावा आए दिन मंडी बंद कर दी जाती है, जिससे किसान परेशान होते रहते हैं। किसानों की शिकायत पर मंडी बंद होने के संबंध में कलेक्टर ने दो अधिकारियों को फटकार लगाई।

Google source verification

किसानों ने कहा कि अगर दो दिन ट्राली यहां पड़ी रहेगी तो प्याज पानी छोड़ देगा और खराब हो जाएगा। इसलिए नीलाम करवाई जाए। इस संबंध में पहले मंडी और फिर एसपी कार्यालय के बाद कलेक्टर के समक्ष किसानों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपनी बात रखी। इस दौरान डीपी धाकड़, अरविंद पाटीदार, राजेश पुरोहित, समरथ पाटीदार, संजय पाटीदार, मोहित, कृष्णपालसिंह, सुनिल, राजा भैय्या, लालचंद, ऋतुराजसिंह, शिवनारायण आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

एसपी ने दी समझाइश
एसपी राहुलकुमार लोढा को किसानों मंडी चालू कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लगातार मंडी बंद कर हमारा माल सस्ते में लेना चाहते है। 1 हजार ट्राली है मंडी में आज सरकारी छुट्टी नहीं है फिर भी मंडी बंद है, जबकि अन्य मंडी चालू है। मंडी में सचिव नहीं है, हम आवेदन कर्मचारी को देकर आ गए है। जिस तरह आपने मंडी कराने पर हम पर कार्रवाई की अब मंडी प्रशासन पर भी कीजिए। मंडी प्रशासन के मामले में कलेक्टर से शिकायते करिये, उनके प्रतिवेदन जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने लगाई फटकार…
कलेक्टर नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी दो अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मंडी को चालू करवाइये क्यो बंद है। ऐसे कैसे चलेगा, मुझे कुछ नहीं पता मंडी चालू करवाईये तुमने ऐसी समस्या क्यों आने दी। कलेक्टर से किसानों ने कहा कि शनिवार को भी बैंक बंद होने का बहाना कर कर्मचारी मंडी बंद कर देते हैं। मकसद है माल एकत्रित करके दूसरे दिन सस्ते दाम में खरीदना रहता है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में बैठकर बात करेंगे। आज तो शाही सवारी के कारण आवेदन पर नीलामी बंद है। इसलिए आप लोग अपनी समस्या लिख लें एक बैठक मंडी कमेटी को बुलाकर बात कर निराकरण करेंगे।