18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम में रेलवे को कलेक्टर का नोटिस

सरकारी नोटिस के बीच रेलवे ने शुरू की पटरी निकालना, रेलवे ने भू भाटक की राशि जमा नहीं की, प्रशासन का नोटिस, रेलवे ने कहा जमीन खरीदी है लीज पर नहीं ली

2 min read
Google source verification
Collector's notice to Indian Railways

Collector's notice to Indian Railways

रतलाम. रेलवे के रतलाम रेल मंडल में ग्राम घोसवास में नया माल गोदाम 29 सितंबर को शुरू किया गया था। इस मामले में प्रशासन ने रेलवे को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस का कारण रेलवे द्वारा शासन को उपयोग की जाने वाली भूमि का भू भाटक की राशि जो करीब 73 लाख रुपए है, जमा करना नहीं है। इधर दूसरी तरफ रेलवे ने कहा है कि मालगोदाम के लिए भूमि को नियम अनुसार खरीदा गया है, लीज पर नहीं लिया गया है। इसलिए भू भाटक देने का सवाल ही नहीं पैदा होता है। इन सब के बीच रेलवे ने सरकारी नोटिस के अगले दिन से मालगोदाम के यहां डाली गई रेल लाइन को निकालना शुरू कर दिया है।

प्रशासनीक अधिकारियों केअनुसार माल गोदाम की जो सरकारी जमीन रेलवे ने जिला प्रशासन से ली है उसका भू भाटक अब तक नहीं चुकाया है। कार्यालय कलेक्टर ने मंडल रेल प्रबंधक के नाम एक पत्र लिखकर कहा है कि डोसीगांव में सर्वे क्रमांंक 69/1 रकबा 8260 वर्ग मीटर जमीन घोसवास माल गोदाम के निर्माण हेतु आवंटित की गई थी, इसके बाद वर्ष 2021-22 की भू भाटक राशि 73 लाख रुपए रेलवे ने अब तक कलेक्टर कार्यालय में जमा नहीं कराई हैं। अपर कलेक्टर ने मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखकर भू भाटक की राशि जमा करने के लिए कहा है व लिखा है कि यदि भूभाटक जमा नहीं करवाया तो माल गोदाम की जमीन वापस लेने की कार्यवाही प्रस्तावित हो सकती है।

इधर शुरू किया पटरी निकालना


इन सब के बीच रेलवे स्टेशन से पुराने मालगोदाम से पूर्व की लगी हुई पटरी को निकालने का काम गुरुवार सुबह से शुरू हो गया है। यहां कार्य करने वालों के मुताबिक उनको दो दिन में सभी पटरी निकालने का आदेश दिया गया है। इस कार्य की शुरुआत कर दी गई है व मालगोदाम के करीब की पटरी को गुरुवार को ही निकाल दिया जाएगा। इसके बाद ओ की लाइन से जो पटरी आ रही है उसको निकाला जाएगा। यहां पर रेलवे विकास योजना अंतर्गत प्लेटफॉर्म नंबर चार का विकास करने की योजना पर काम किया जाएगा।

Patrika .com/upload/2021/10/16/indian_railways_7124997-m.jpg">
IMAGE CREDIT: patrika

लीज नहीं खरीदी की है


शासन से रेलवे ने भूमि को लीज पर नहीं लिया, बल्कि खरीदा है। इसलिए भू भाटक देने का सवाल ही नहीं होता। प्रशासन को कुछ गलतफहमी है, वो दूर कर दी जाएगी।


- खेमराज मीणा, रेलवे प्रवक्ता


भू भाटक नहीं तो अधिग्रहण


रेलवे को भू भाटक के 73 लाख रुपए बकाया के लिए नोटिस जारी किया है। समय पर राशि जमा नहीं की गई तो भूमि का अधिग्रहण कर लिया जाएगा।


- एमएल आर्य, अपर कलेक्टर