
हकीकत जानने के लिए बदलवाया वेश
रतलाम/जावरा. जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं। प्रशासन की लाख समझाइश के बाद भी खाद-बीज का व्यापार करने वाले बेखौफ हैं। ऐसे में कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने जासूसी करने का निर्णय लिया. किसानों की शिकायत पर मंगलवार को कलेक्टर द्वारा कोटवारों का रूप बदलकर दुकानों पर भेजा तो सच्चाई सामने आ गई.
कलेक्टर ने जावरा की तीन दुकानों पर किसान के भेष में कोटवारों को खाद खरीदने भेजा। व्यापारी ने ज्यादा कीमत वसूली तो प्रशासन की टीम ने तुरंत आकर दुकानें सील कर व्यापारियों के खिलाफ पुलिस थाने पर केस दर्ज करा दिया। कार्रवाई जावरा में भागीरथ बंसीलाल, विमल जैन चपड़ोद एग्रो एजेंसी तथा कमल चपड़ोद किसान बीज भंडार पर की गई है।
दरअसल इन दुकानों पर यूरिया खाद तय कीमत से अधिक में बेचने की शिकायत मिली थी, जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर एक दुकान पर होमगार्ड सैनिक तो दो दुकानों पर कोटवारों को किसान बनाकर खाद खरीदने के लिए दुकानों पर भेजा और इनके साथ प्रशासन का अमला भी कुछ दूरी पर मौजूद था।
इनके द्वारा खाद खरीदने के बाद प्रशासन के दल ने मौके पर पहुंचकर ज्यादा कीमत वसूलने के आरोप में दुकानों को सील कर दिया. तीनों दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर इन व्यापारियों के खिलाफ पुलिस थाने पर केस दर्ज कराया गया है। कलेक्टर द्वारा जासूसी करवाकर कार्रवाई करने के बाद खाद की कीमत कम होने की आस जताई जा रही है.
Published on:
24 Nov 2021 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
