28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर ने की जासूसी, रूप बदलवाया तो सामने आ गई सच्चाई

हकीकत जानने के लिए बदलवाया वेश

2 min read
Google source verification
dm_jawra.png

हकीकत जानने के लिए बदलवाया वेश

रतलाम/जावरा. जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं। प्रशासन की लाख समझाइश के बाद भी खाद-बीज का व्यापार करने वाले बेखौफ हैं। ऐसे में कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने जासूसी करने का निर्णय लिया. किसानों की शिकायत पर मंगलवार को कलेक्टर द्वारा कोटवारों का रूप बदलकर दुकानों पर भेजा तो सच्चाई सामने आ गई.

कलेक्टर ने जावरा की तीन दुकानों पर किसान के भेष में कोटवारों को खाद खरीदने भेजा। व्यापारी ने ज्यादा कीमत वसूली तो प्रशासन की टीम ने तुरंत आकर दुकानें सील कर व्यापारियों के खिलाफ पुलिस थाने पर केस दर्ज करा दिया। कार्रवाई जावरा में भागीरथ बंसीलाल, विमल जैन चपड़ोद एग्रो एजेंसी तथा कमल चपड़ोद किसान बीज भंडार पर की गई है।

दरअसल इन दुकानों पर यूरिया खाद तय कीमत से अधिक में बेचने की शिकायत मिली थी, जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर एक दुकान पर होमगार्ड सैनिक तो दो दुकानों पर कोटवारों को किसान बनाकर खाद खरीदने के लिए दुकानों पर भेजा और इनके साथ प्रशासन का अमला भी कुछ दूरी पर मौजूद था।

Must Read- सीएम शिवराजसिंह के संबंध में लिखी गलत बात, कांग्रेस नेता गिरफ्तार

इनके द्वारा खाद खरीदने के बाद प्रशासन के दल ने मौके पर पहुंचकर ज्यादा कीमत वसूलने के आरोप में दुकानों को सील कर दिया. तीनों दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर इन व्यापारियों के खिलाफ पुलिस थाने पर केस दर्ज कराया गया है। कलेक्टर द्वारा जासूसी करवाकर कार्रवाई करने के बाद खाद की कीमत कम होने की आस जताई जा रही है.