22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RATLAM में कोरोना के दो मरीज आए

अब तक रतलाम में कोरोना के 6 मरीज हो गए है। शुक्रवार को दो मरीज और आ गए है। दोनों मुंबई से रतलाम आए थे।

3 min read
Google source verification
 Corona virus Update : यूपी में कोरोना वायरस केसों में आई तेजी, 1500 पार हुए एक्टिव केस

Corona virus Update : यूपी में कोरोना वायरस केसों में आई तेजी, 1500 पार हुए एक्टिव केस

रतलाम. देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे के बीच रतलाम में वर्ष 2022 की शुरुआत के एक दिन पहले कोरोना वायरस के दो और मरीज आ गए। दोनों पुरुष है व मुंबई से आए थे। अब तक रतलाम में कोरोना के 6 मरीज हो गए है। शुक्रवार को दो मरीज और आ गए है। दोनों मुंबई से रतलाम आए थे।

सांसद के खिलाफ फूटा एनएसयूआई का आक्रोश, धारा 144 भी नजर अंदाज

रतलाम मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों ने बताया कि अब तक रतलाम में कोरोना वायरस के 6 मरीज रतलाम में सामने आ चुके है। दो और जो मरीज सामने आए है, वे दोनों मुंबई से रतलाम आए थे। इन सब के बीच 31 दिसंबर की पार्टी मनाने के उत्सुक लोगों को दो और मरीज सामने आने के बाद तगड़ा झटका लगा है। अब तक रतलाम में कोरोना के 6 मरीज हो गए है। शुक्रवार को दो मरीज और आ गए है। दोनों मुंबई से रतलाम आए थे।

16 ट्रेन को दिया छोटे स्टेशन पर ठहराव

बेहद सावधानी जरूरी


असल में शहर में चल रहे तमाम अभियान के बाद भी अब भी कई लोग मास्क लगाने से परहेज कर रहे है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से लेकर अन्य जिम्मेदार अधिकारी बार - बार कह रहे है कि बगैर मास्क लगाए घर से नहीं निकले। लेकिन इसके बाद भी शहर में कई लोग बगैर मास्क के ही बाजार से लेकर बस स्टैंड व अन्य भीड़भाड़ वाली जगह पर मिल रहे है। अब तक रतलाम में कोरोना के 6 मरीज हो गए है। शुक्रवार को दो मरीज और आ गए है। दोनों मुंबई से रतलाम आए थे।

ऐसा क्या हुआ जो वरिष्ठ कांग्रेसियों की आंखों से छलक पड़े आंसू

दोनों मेडिकल कॉलेज भर्ती

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद समता नगर आनंद कॉलोनी एक युवक जो 21 वर्ष का है व बैंक कॉलोनी के रहने वाले कोरोना मरीज की उम्र 52 वर्ष है। अब इन दोनों को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है। यहां पर इनका इलाज शुरू हो गया है। एक बार फिर प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि बगैर मास्क के घर से बाहर नहीं आए। अब तक रतलाम में कोरोना के 6 मरीज हो गए है। शुक्रवार को दो मरीज और आ गए है। दोनों मुंबई से रतलाम आए थे।

जीएसटी का विरोध-बंद रही एक हजार से अधिक दुकानें

IMAGE CREDIT: patrika