13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट मैच : लोटपोट हो जाएंगे यह कॉमेडी वीडियो देखकर

इन दिनों मध्यप्रदेश के रतलाम में वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवा रही है। इस प्रतियोगिता में एम्पायर जिस तरह से निर्णय दे रहे है, उसका वीडियो वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो को देखकर हंसते - हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
cricket match comedy video

cricket match comedy video

रतलाम. इन दिनों मध्यप्रदेश के रतलाम में वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवा रही है। इस प्रतियोगिता में एम्पायर जिस तरह से निर्णय दे रहे है, उसका वीडियो वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो को देखकर हंसते - हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ द्वारा पूर्व महामंत्री जेजी माहुरकर की स्मृति में की जा रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग विभाग, डीआरएम कार्यालय, परिचालन विभाग व डीजल शेड विभाग ने अपने - अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस प्रतियोगिता में एम्पायर जिस तरह से एम्पायरिंग कर रहे है, उसको देखकर हर कोई हंसते - हंसते लोटपोट हो रहा है।

क्वाटर फाइनल मुकाबला

सुबह पहला क्वाटर फाइनल मुकाबला इंजीनियरिंग व टीआरओ की टीम के बीच खेला गया। इंजीनियरिंग ने रोमांचक मैच को आखरी ओवर में 18 रन बनाकर 3 विकेट से जीत लिया। जितेंद्र धाकड़ 43 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच डीआरएम कार्यालय व दाहोद वर्कशॉप के बीच खेला गया, जिसे डीआरएम कार्यालय ने 8 विकेट से जीता। 64 रन व 2 विकेट लेकर जेम्स विलियम्स मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरा मैच परिचालन व जीआरपी के बीच खेला गया। इसे परिचालन ने 27 रनो से जीत लिया। सात छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर सुरेंद्र मालवीय मेन ऑफ द मेच रहे। दिन का चौथा व अंतिम मैच उज्जैन महाकाल और डीजल शेड के बीच खेला गया। यह मुकाबला डीजल शेड ने 46 रनों से जीत लिया। गौरव पाठक 61 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।

आज से सेमीफाइनल मुकाबले
मंगलवार को पहला सेमीफाइनल डीआरएम कार्यालय व परिचालन के बीच सुबह 10 बजे शुरू हो गया, जबकि दूसरा सेमीफाइनल इंजीनियरिंग और डीजल शेड के बीच दोपहर 1 बजे खेला जाएगा।