17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाणी तुफान की अपडेट जानकारी पढे़ं यहां पर

फाणी तुफान की अपडेट जानकारी पढे़ं यहां पर

3 min read
Google source verification
Cyclone Fani

Cyclone Fani latest Update madhya pradesh news

रतलाम। देश में फाणी तूफान की दस्तक का कुछ असर जिले पर दिखाई दे रहा है। तेज हवाओं में कहीं जंपर चल गए तो कहीं पर फाल्ट हो गया। वहीं, बिजली तारों में प्लास्टिक भी उड़ कर फंस गया। इससे जिले के कई हिस्सों में बिजली सप्लाई बाधित हो गई। बिजली व्यवस्था को सुचारू करने में आधे घंटे से पौने दो घंटे तक का समय लगा। वहीं, सरकार ने फाणी तूफान के चलते बिजली कंपनी को व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए हैं।

जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम चार बजे बाद तेज हवा के साथ बारिश होने से शहर सहित ग्रामीण अंचल में बिजली सप्लाई व्यवस्था रातभर बाधित होती रही। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 33 केवी हनुमंतिया फीडर में तीन ग्रिड हनुमंतिया, बरखेड़ाकलां, खजूरी देवड़ा आते हनुमंतिया फीडर में परेशानी आने व ग्राम मल्हारगढ़ में जंपर जल जाने से इन ग्रिड से जुड़े उपभोक्ताओं को पौने दो घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। ढोढर फीडर से जुड़े रोजाना, पिपलौदी क्षेत्र में हवा के दौरान तारों में पन्नी फंस जाने से बिजली गुल हो गई थी। इससे करीब 45 मिनट बिजली सप्लाई बाधित रही। 11 केवीए आलोट व ताल में फाल्ट व पेड़़ गिरने से बिजली बाधित रही। इसके साथ ही महू रोड ग्रिड में सालाखेड़ी में फाल्ट होने व टीआईटी रोड पर 11 केवीए फीडर में गड़बड़ी होने से पौन घंटे में तीन से चार बार बिजली ट्रीप हुई।

सिंचाई फीडरों का मेंटेनेस जारी
सिंचाई फीडर व उससे जुड़ी लाइनों का 14 घंटे बंद के दौरान सुबह के समय मेंटेनेस किया जा रहा है, ताकि सीजन के दौरान परेशानी न हो। घरेलू फीडर व उससे जुड़ी लाइनों का रखरखाव 20 मई के बाद किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर वोटिंग के दौरान बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के लिए टीम एवं ट्रॉसफार्मर की व्यवस्था की है। इस दौरान ट्रॉसफार्मर में किसी परेशानी होने पर उसे एक घंटे में सुचारू कर दिया जाएगा।

हर कर्मचारी अलर्ट
बिजली सप्लाई व्यवस्था निर्बाध जारी रहे इसके लिए बिजली कर्मचारी हमेशा अलर्ट रहते हैं। इमरजेंसी में काम पूरा कर व्यवस्था को सुचारू करने में सहयोग करते है। शनिवार शाम को तेज हवा चलने से ज्यादा नुकसान न हो इसलिए 24 फीडरों की सप्लाई 10-15 मिनट के लिए सप्लाई बंद कराई थी। उसके बाद एक-एक कर बिजली सप्लाई व्यवस्था सुचारू की गई।

- बीएल चौहान, अधीक्षण अभियंता, मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी, रतलाम वृत्त