25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम में निसर्ग तूफान का अलर्ट

अरब सागर में आए निसर्ग तुफान का खतरा रतलाम में भी मंडराने लगा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इसको लेकर बुधवार को अलर्ट जारी किया है। आमजन से अगले 24 घंटो तक घरों में रहने की अपील की गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटो में रतलाम में 2 से लेकर 5 इंच तक बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Cyclone Nisarga alert

Cyclone Nisarga alert

रतलाम. अरब सागर में आए निसर्ग तुफान का खतरा रतलाम में भी मंडराने लगा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इसको लेकर बुधवार को अलर्ट जारी किया है। आमजन से अगले 24 घंटो तक घरों में रहने की अपील की गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटो में रतलाम में 2 से लेकर 5 इंच तक बारिश होने की संभावना है।

इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश

कलेक्टर रुचिका चौहान ने रतलाम जिले के निवासियों को आगाह किया है कि मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निसर्ग तूफान का असर रतलाम जिले में संभावित है। रतलाम जिले में आगामी 24 घंटे में 50 से ६० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इसके अलावा अचानक मौसम में बदलाव होकर तेज बारिश हो सकती है।


मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

आकाशीय बिजली गिरने के आसार

इस दौरान जिले में आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं। तेज हवाओं के चलते पेड़ उखडऩे, कच्चे खपरैल के मकानों को नुकसान पहुंचने, विभिन्न तरह की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। इसलिए सभी नागरिकों से अपने - अपने घरों में रहने की अपील की गई है एवं सतर्कता बरतने को कहा गया है।

रेलवे का तोहफा : ट्रेन में वेटिंग का टिकट होगा कंफर्म, बस करना होगा इस नंबर पर एक वाट्सएप

तुफान को लेकर तैयार प्रशासन

रतलाम कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम सहित तहसीलदारों तथा पुलिसकर्मियों, अन्य सुरक्षा कर्मियों को भी चेतावनी जारी करते हुए किसी भी प्रकार के आपात हालात होने पर तैयार रहने को कहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटो में रतलाम में 2 से लेकर 5 इंच तक बारिश होने की संभावना है। इन सब के बीच रतलाम में बुधवार दोपहर को दीनदयाल नगर में एक और युवक को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है। अब निसर्ग तुफान के बचाव के उपाय के बीच प्रशासन का अमला दीपदयाल नगर में कंटीपमेंट क्षेत्र बनाने के लिए गया हुआ है।

रतलाम में बारिश, करोड़ों रुपए मूल्य का गेहूं भीगा, देखें VIDEO

मानसून में बदलाव के साथ बारिश की चेतावनी