17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें Video महू-नीमच हाइवे पर खतरनाक हादसा, ससुर-जमाई सहित तीन की मौत, लोगों ने जाम लगाया

पंचेड़ फंटे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर रहवासियों ने किया चक्काजाम, काफी मशक्कत के बाद माने नामलीवासी, अधिकारियों ने स्पीड ब्रेकर, हाईमास्ट लगाने का लिखित में दिया आश्वासन

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Sep 05, 2022

#Ratlam महू-नीमच हाइवे पर दर्दनाक हादसा, ससुर-जमाई सहित तीन की मौत

#Ratlam महू-नीमच हाइवे पर दर्दनाक हादसा, ससुर-जमाई सहित तीन की मौत

रतलाम. महू-नीमच हाईवे पर खतरनाक एक्सीडेंट हो गया। हादसे में ससुर-जमाई और एक अन्य की मौत हो गई। तीनों एक बाइक पर सवार थे और उन्हें ट्रक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। मृतकों में गिरधारीलाल पिता लक्ष्मण 50, श्रवण पिता पूनमचंद 45 और बालूराम पिता पन्नालाल 62 हैं। सभी दलोट राजस्थान के रहने वाले थे। दुर्घटना के बाद नामली के जनप्रतिनिधियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। फंटे पर स्पीड ब्रेकर और हाईमास्ट की व्यवस्था को लेकर उन्होंने अधिकारियों के सामने जमकर नाराजगी जताई। पुलिस और एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद उनका जाम हटवाया। बाद में अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को लिखित में आश्वासन दिया।

मौसर के कार्यक्रम में आए थे दलोट से
राजस्थान के दलोट से श्रवण पिता पूनमचंद 45, उनके ससुर बालूराम पिता पन्नालाल 62 और गिरधारी पिता लक्ष्ण 50 एक बाइक से गुणावद में किसी रिश्तेदारी में मौसर के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के बाद ये लोग एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे। नामली बाइपास पर पंचेड़ फंटे के यहां पहुंचे ही थे कि जावरा तरफ से तेजी से आए ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों ही दूर जा छिटके और खाई में पहुंच गए। गंभीर घायलों को पहले नामली के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा। श्रवण को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि उनके ससुर बालूराम की शाम पौने छह बजे इलाज के दौरान मौत हो गई।

स्पीड ब्रेकर नहीं होने से हादसा
नामली बाइपास पंचेड़़ फंटे पर दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर नहीं होने से पूर्व में भी इसी तरह भीषण हादसे हो चुके हैं। नामली के लोगों को रविवार को हुए हादसे की जानकारी लगी तो वे हाईवे पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगने लगी। नामली टीआई प्रीति कटारे ने उन्हें हटाने का प्रयास किया किंतु जनप्रतिनिधि और नागरिक नहीं माने। बाद में एमपीआरडीसी के अधिकारियों को जानकारी देकर नामली बुलाया। पार्षद पति बंटी डाबी व कूडी ग्रुप ने रास्ते से हटकर फोरलेन के पास ही धरने पर बैठ गए।