
police investigation
मंदसौर। रतलाम-नीमच रेलवे सेक्शन के मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन के आउटर पर तीन लाश मिलने से सनसनी मच गई हैं। जो लाश मिली है, इनमे एक बालक, एक बालिका व महिला का शव इसमे शामिल है। सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद जीआरपी नीमच के अलावा पुलिस पहुंची है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ये हत्या है या आत्महत्या, फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है। रेलवे ट्रैक पर शव की सूचना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए।
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन के पास सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि पटरी पर दो बच्चों सहित एक महिला का शव कुचला हुआ पड़ा है। इन शव में बालक की उम्र करीब डेढ़ वर्ष, बालिका की उम्र करीब तीन वर्ष लग रही है। तीनों के शव दूर-दूर तक टूकड़ों में विभक्त होकर फैले हुए थे। पुलिस को लग रहा है कि देर रात महिला के किसी विवाद के बाद अपने बच्चों के साथ आत्महत्या की है।
अनेक ट्रेन निकली शव के उपर से
रात में शव के उपर से अनेक यात्री व मालगाडि़यां निकली है। शव की जो स्थिति है, उसको देखकर ये ही अंदाजा पुलिस लगा रही है। मां का शव अपने दोनों बच्चों के शव से काफी दूर पाया गया है। महिला के शव के पास चप्पल खुली हुई मिली है। जीआरपी सूचना के एक घंटे बाद पहुंची। मल्हारगढ़ पुलिस ने आने के बाद भी शव को नहीं हटाया। करीब एक घंटे बाद जब नीमच से जीआरपी थाना प्रभारी वीएन गोयल आए तब तीनों शव को पटरी से हटाया गया।
किसी चालक को नहीं दिखा
हैरानी की बात ये है कि रेलवे के नियम अनुसार पटरी पर कोई शव होता है तो चालक दल ट्रेन को रोककर इसकी सूचना रेलवे नियंत्रण कक्ष के साथ समीपस्थ रेलवे स्टेशन को देता है। शव की स्थिति देखकर ये साफ नजर आया कि किसी भी ट्रेन के चालक ने ये कार्य तो नहीं किया, लेकिन शव के उपर से तेज गति से ट्रेन जरूर चलाते रहे। स्थानीय ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी नाराजी रहे की शव के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ।
जांच के बाद कुछ कह सकेंगे
तीन शव की सूचना मिली थी। मृतकों के बारे में आसपास के गांव से जानकारी निकाली जा रही है। एफएसएल टीम भी आई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
- वीएन गोयल, थाना प्रभारी, जीआरपी, नीमच
Published on:
02 May 2018 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
