
Municipal Administration
नहीं मिल रहा लोगों को लाभ
क्षेत्रवासियों का कहना है कि डोंगरे नगर बगीचे अंदर रहवासियों के मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हो, उन्हे स्थानीय स्तर पर सुविधा मिले, इसलिए इसका निर्माण किया गया था। अब हाल यह है कि परिषद् तो बदल गई, लेकिन हॉल के बेहाल खड़ा है। डोंगरेनगर रहवासी सामाजिक संगठन जय भवानी ग्रुप के अध्यक्ष नरेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि डोंगरे नगर तेजेश्वर महादेव मंदिर बगीचे के सामने नगर निगम की पूर्व परिषद् ने भूमिपूजन कर कम्युनिटी हॉल बनाया था। एक हॉल के बाद कोई कार्य नहीं हुआ आज पूरी तरह से उपयोगी होकर खड़ा है। सुविधाघर है, लेकिन पानी की टंकी और कनेक्शन तक नहीं हो पाए, मीटर तक नहीं लग सका। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम को कई बार शिकायत कर मांग की कि यहां दो कमरे और एक रसोई घर बना दिया जाए, ताकि लोगों के उपयोग में आ सके, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है।
कम्युनिटी हॉल शुरू करें
कम्युनिटी हॉल को रहवासियों के उपयोग के लिए शुरू करना चाहिए, काफी समय से मांग की जा रही है। क्षेत्र में सिवरेज की भी बड़ी परेशानी है, इस कारण १८१ और नगर निगम में भी शिकायत की गई। सिवरेज ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा रहवासी उठा रहे हैं। केवल आश्वासन मिल रहा है कि काम चल रहा है।
नरेंद्रसिंह चौहान, डोंगरेनगर वासी
नियमित कचरा गाड़ी नहीं आती
डोंगरे नगर क्षेत्र की गलियों की नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होती है। क्षेत्र में सिरवेज की सबसे बड़ी परेशानी है। बगीचे तो है, लेकिन उनके मालियों के पते नहीं है। नियमित कचरा वाहन भी नहीं आने से सफाई नहीं हो पाती है। कचरा वाहन नियमित आना चाहिए।
रुचिता ऋषभ जैन, डोंगरे नगर निवासी
Published on:
08 Jan 2023 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
