जिलाध्यक्ष कृष्णा सोनगरा के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गुलाब चक्कर पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर पूरजोर नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही उषा, आशा सहयोगी कार्यकर्ता भी उपस्थित थी।
न्यायपूर्ण वेतन को लेकर संघर्ष जारी
आशा-उषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा की सदस्याएं विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, प्रांतीय मोर्चा के आव्हान पर गुरुवार मोर्चा की ओर से शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहादत दिवस 23 मार्च को संकल्प दिवस के रूप मनाते हुए न्यायपूर्ण वेतन मिलने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया। इसके पूर्व आशा-उषा, आशा सहयोगी, पर्यवेक्षक नगर के कारगिल तिराहे पर इक_े हुए और उन्होंने शहीदों को श्रध्दांजलि दी ।
लिया संकल्प
मोर्चा अध्यक्ष शकुन्तला चौहान ने बताया कि मोर्चा की आशा को दस हजार व पर्यवेक्षक को पन्द्रह हजार रुपये प्रतिमाह वेतन और कर्मचारी के रूप में नियमित करने की मुख्य मांग है । संकल्प लेते समय शकुन्तला चौहान, जानीकुंवर वर्मा, सीमा भाटी, हेमलता, विष्णुकुंवर, कृष्णा पाटीदार, मंगला भाटी, संगीता, जाहिराबी, रेशमबाई, मायाकुंवर, रेखा, ममता, तेजूबाई, किरण, जया, पूनम आदि उपस्थित थे ।