21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज धूमावती जयंती व्रत, पूजन विधि व राशि अनुसार ये करें दान

आज धूमावती जयंती व्रत, पूजन विधि व राशि अनुसार दान ये करें

2 min read
Google source verification
Dhumavati jayanti 2018 date time puja vidhi and dan

Dhumavati jayanti 20 june 2018 News

रतलाम। ज्योष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मां धूमावती जयंति मनाई जाती है। मां पार्वती के उग्र स्वरुप वाली ये मां श्वेत याने सफेद वस्त्र में कोवे पर विराजीत है। इनका स्वरुप विधवा स्त्री का माना जाता है। इनकी आराधना करने वाले मनुष्य के जीवन में कोई मनुष्य रहता ही नहीं है। दस महाविद्या में ये स्थान रखती है। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी एनके आनंद ने बुधवार को धूमावती जयंती के अवसर पर भक्तों को कही।

ज्योतिषी आनंद ने बताया कि इस दिन राशि अनुसार किए गए दान से विशेष फल प्राप्त होता है। 21 जून तड़के 3 बजकर 51 मिनट तक ये राशि का असर रहेगा। इसका मतलब है कि अलग-अलग राशि वाले इस समय तक विभिन्न दान राशि अनुसार कर सकते हैं।

ये चढ़ाएं मां को पूजन में

तिल को काले वस्त्र में बांधकर मां धूमावती को चढ़ाना चाहिए। इससे हर मनोकामना पूरी होती है। मां पार्वती का ही एक रुप है। ये रुप काफी उग्र है। सफेद रंग के वस्त्र में मानी जाने वाली ये मां के केश खुले हुए बताए जाते है।

एेसे करें पूजन मां की

वैसे ये पूजन गुप्त नवरात्र में किया जाता है। सुबह जल्दी उठकर घर की सफाई करें व इसके बाद जल, पुष्पख् सिंदूर, कुमकुम, अक्षत, फल, धूप, दीप व नैवेद्य से मां की पूजन करना चाहिए। इसी के साथ मां के धरती पर लिए गए अवतार की कथा को जरूर सुने, इससे हर मनोकामना पूरी होती है।

ये दान करें राशि अनुसार

मेष- इस दिन गेहूं और गुड़ का दान करें। ताम्र पात्र का दान करें।
वृष- स्टील के बर्तन। चावल और चीनी के दान से लाभ होगा।
मिथुन- वस्त्र या अन्न का दान लाभ देगा।
कर्क- धार्मिक पुस्तक का दान करें।
सिंह- पुस्तक, गुड़, गेहूं के साथ वस्त्रों का दान करें।
कन्या- स्टील के बर्तन का दान करें। इसके अलावा अन्न का दान करें।
तुला- चांदी के सिक्के, मीठे और जल का गरीबों में वितरण करें। चावल का दान करें।
वृश्चिक- गरीबों में भोजन बाटें। रक्त दान करें। रक्त दान करने से मंगल ग्रह से होने वाले दोष समाप्त होता है।
धनु- धार्मिक पुस्तकों का दान करें। अन्न दान गुरु को प्रसन्न करते हैं।
मकर- तिल का दान करें। चावल और चीनी गरीबों में दान करें।
कुंभ- तिल और तेल का दान शनि देव को प्रसन्न करेंगे।
मीन- धार्मिक पुस्तकों का दान करें। अन्न दान करें।