
ratlam news patrika
सिविल सर्जन डॉक्टर एमएस सागर ने बताया कि रतलाम जिले के जिला चिकित्सालय को एमबीबीएस करने के उपरांत पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए मान्यता मिली है। जिला चिकित्सालय सर्जन डॉक्टर बीएल तापडिय़ा को डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रभारी नामांकित किया है।
इन्हे किया फैकल्टी के रूप में नामांकित
जबकि गायनेकोलॉजी की फैकल्टी के रूप में डॉक्टर ममता शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया के लिए डॉक्टर महेश मौर्य, फैमिली मेडिसिन के लिए डॉक्टर जीवन चौहान, डॉ.तापडिय़ा, डॉ. शर्मा, डॉ.नावेद अंजुम कुरैशी को फैकल्टी के रूप में नामांकित किया है। प्रत्येक विद्या के लिए दो-दो सीट जिला चिकित्सालय में आवंटित की गई है ।
चार माह का अथक परिश्रम
सिविल सर्जन ने बताया कि नेशनल बोर्ड से विधिवत सूक्ष्म निरीक्षण और मूल्यांकन के उपरांत समस्त आवश्यक शर्तों को पूर्ण करने के उपरांत जिला चिकित्सालय को मान्यता मिल सकी है। मान्यता पूर्व मूल्यांकन के लिए डॉ. तापडिय़ा को प्रभारी नियुक्त किया था। लगभग चार माह से अधिक समय से अथक परिश्रम करने के उपरांत मान्यता मिल सकी है। इसके लिए विभिन्न विषय विशेषज्ञों का प्रयास सराहनीय रहा है।
Published on:
13 Apr 2024 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
