18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HANUMAN JAYANTI 2019 आज राशि अनुसार करें ये पांच काम, हनुमान जी करेंगे मालामाल

HANUMAN JAYANTI 2019 आज राशि अनुसार करें ये पांच काम, हनुमान जी करेंगे मालामाल

3 min read
Google source verification
Hanuman Jayanti

Hanuman Jayanti 2019

रतलाम। आज 19 अप्रैल 2019 को हनुमान जयंती है। ये पर्च पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दिन रामदुत हनुमान जी याने बजरंग बली की पूजा में अगर पांच काम किए जाए तो वे मालामाल कर देते है। राशि अनुसार किए गए ये कार्य भक्त को धनवान बनाने में कंजूसी नहीं करते है। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी व पूर्व राज परिवार के सलाहकार अभिषेक जोशी ने कही। वे भक्तों को चतुर्दशी के दिन पूर्णिमा पर होने वाली हनुमान जयंती के बारे में किए जाने वाले उपाय के बारे में बता रहे थे।

ज्योतिषी जोशी ने कहा कि शुक्रवार 19 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। सभी जानते है कि इस दिन भगवान हनुमान यानी कि बजरंग बली की पूजा-अर्चना करने से सारे संकट दूर होते हैं। इस दिन अगर राशि के अनुसार भगवान हनुमान की पूजा की जाए तो बजरंग बली की विशेष कृपा भक्त को प्राप्त होती है।

ये करने से होता है लाभ
19 अप्रैल को रतलाम सहित देशभर में हनुमान जयंती उत्साह व भक्ती के साथ मनाई जाएगी। देशभर में बजरंग बली के मेंदिरों में शुक्रवार को विशेष पूजा का आयोजन होगा। हनुमान जयंती का दिन बेहद शुभ होता है जिस दिन भगवान राम के अनन्य भक्त बजरंगबली अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। माना जाता है कि हमुनाम जयंती के दिन नित्य कर्मों से निवृत होकर आपको हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए व अगर आप इस दिन व्रत रखकर बजरंगबली की पूजा करते हैं तो आपको धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

ये उपाय देता है बड़ा लाभ

इस दिन किसी सिद्ध हनुमान मंदिर में जाकर चमेली के तेल या घी का दीपक जलाने और हनुमान जी को चोला चढ़ाकर उनका श्रृंगार करने और फिर आरती कर उस दीपक में चार दाने उड़द की दाल डालने से भगवान बजरंग बली विशेष रुप से प्रसन्न होते हैं। बजरंग बली की पूजा के दौरान कुछ चीजों का खास तौर पर ध्यान रखना जरूरी है। पहला ये कि इस दिन ब्रह्मचर्य का खास ध्यान रखें। बजरंग बली को चंदन, केसर, सिंदूर, लाल रंग के वस्त्र और लड्डू या बूंदी का प्रसाद चढ़ता है। इस दिन कम से कम 108 बार हनुमान चालिसा का पाठ करना चाहिए जो बुरी शक्तियों का नाश करता है।

राशि अनुसार लगाए से भोग

हनुमान जयंती के दिन अपनी राशि के अनुसार बजरंग बली को भोग लगाकर राम भक्त हनुमान की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। मेषराशि वाले बेसन के लड्डू तो वृषभराशि वाले मीठा पान चढ़ाए। मिथुनराशि वाले तुलसी की माला चढ़ाए तो कर्कराशि वाले हनुमान जी के मंदिर में बाजा लगवाए। सिंहराशि वालों को हनुमान जी को जलेबी का भोग लगाना चाहिए तो कन्याराशि वालों को बाबा की प्रतिमा पर चांदी का वर्क चढ़ाना चाहिए। तुलाराशि वाले मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं तो वृश्चिकराशि वालों को बेसन के लड्ड़ का भोग चढ़ाना चाहिए। धनुराशि के लोग मोतीचूर के लड्डू के साथ तुलसी दल का भोग लगाएं तो मकरराशि के जातक मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। कुंभराशि वालों को बजरंग बली की मूर्ति पर सिंदूर का लेप लगाना चाहिए जबकि मीनराशि वाले लोग लौंग चढ़ायें तो बड़ा लाभ होगा।