
#MP Election-23 डोडियार ने सभा में कहा अब मैं वो कमलेश्वर नहीं हूं
रतलाम.विधानसभा चुनाव में एकमात्र भारत आदिवासी पार्टी से चुनाव जीतने वाले कमलेश्वर डोडियार ने शनिवार को रावटी में आभार रैली निकाली और बाद में मेला मैदान पर सभा की। करीब दो घंटे तक गांव में रैली निकली और फिर सभा ली। डोडियार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब मैं सभी समाज का विधायक हूं। मैं अब वो कमलेश्वर नहीं हूं, मैं आपका दोस्त हो गया हूं। मैं कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि वे किसी को भी बेवजह परेशान नहीं करे। कर्मचारियों और लोगों से आह्वान किया कि उन्हें कोई परेशान करे तो वे सीधे उससे बात करे।
मुझे विधायक बना दिया
डोडियार ने सभा में कहा की आप सभी की मेहनत हैं जिसने मुझे विधायक बना दिया। आपने मुझे आर्थिक मदद करके इस पद पर भेजा। राष्ट्रीय स्तर पर नोतरे को भी आपने पहचान दिलाई। आजादी के बाद कांग्रेस और भाजपा ने हमारा शोषण किया हैं। अब में आपकी अपेक्षाओं के अनुरूप सबके विकास के लिए काम करूंगा। मुझे साढ़े चार सौ गांव और चार लाख लोगो के लिए काम करना हैं।
आपका दोस्त हूं
मैं अब वो कमलेश्वर नहीं हूं, आपका दोस्त हूं। मेरी इच्छा है कि विधानसभा में हमारे 150 विधायक होने चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओ का भी स्वागत किया। पेटलावद से विधायक उम्मीदवार रहे बालू सिंह गामड़, राजेंद्र मईडा, पूर्व जिपं सदस्य कविता भगौरा, जिपं उपाध्यक्ष केशु निनामा, कालू बारोड, जिपं सदस्य चंदू मईडा, शरद डोडियार आदि उपस्थित थे।
नायन चौराहे से शुरू हुई थी रैली
नवनिर्वाचित विधायक डोडियार की आभार रैली शाम चार बजे नायन चौराहे से शुरू हुई। पेट्रोल पंप चौराहे पर टंट्या मामा की मूर्ति पर प्रणाम कर रैली में शामिल हुए। रैली सदर बाजार से होते हुए मेलाग्रांड पर पहुंची। इस बीच जैन स्थानक भवन दिखा तो डोडियार ने गाड़ी से उतरकर वहां दंडवत प्रणाम किया। मेला ग्राउंड पहुंचकर सभा को संबोधित किया।
Published on:
10 Dec 2023 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
