25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखें वीडियों: किसान प्लेटफार्म पर व्यापारियों का दबदबा, अब नोटिस की तैयारी

रतलाम। महू-नीमच रोड माधवराव सिंधिया कृषि उपज मंडी में किसानों के सिर पर फिर संकट के बादल मंडराने लगे। गुरुवार को 450 के करीब ट्राली नीलाम हुई, जबकि रात को संकट बादल कुछ बरस कर थम गए, नहीं तो आफत बड़ खड़ी हो जाती। रात 8 बजे तक परिसर में 700 से अधिक ट्राली गेहूं की मंडी में खड़ी थी, कुछ शेड में और परिसर में किसानों की उपज भरी ट्राली खड़ी करवाई गई। अब मंडी प्रशासन सख्ती से व्यापारियों का माल प्लेटफार्म से हटाने के लिए नोटिस की तैयारी कर रहा है।

Google source verification

किसान शांतिलाल परमार और अमरसिंह ने बताया कि अगर बारिश की संभावना है, खुले में अनाज होने के कारण उपज में नुकसान होता है। अगर किसान प्लेटफार्मों पर जगह होती तो खुले परिसर में लगाना ही नहीं पड़ती ट्राली, अब रात भर निगरानी भी करों और पानी छिंटा आने पर बचाना भी है। मंडी अधिकारियों का सख्ती से प्लेटफार्म खाली करवाना चाहिए, ताकि किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, क्योंकि मंडी में प्याज, लहसुन और गेहूं इन दिनों अच्छी आवक हो रही है, पानी लगने पर गुणवत्ता पर फर्क पड़ता है और फिर ओने पोने दाम पर उपज खरीदी जाती है। मंडी के विश्रामगृह में पलंग और बिस्तरों की व्यवस्था नहीं है, जबकि मंडी में एक हजार से अधिक किसान प्रतिदिन पहुंच रहे हैं।

सब्जी मंडी प्रांगण प्रभारी राजेंद्रकुमार व्यास ने बताया कि पानी की बूंदाबांदी आने पर पांच बजे नीलामी बंद कर दी गई थी, कुछ ट्रालियां शेड और परिसर में नंबर से खड़ी करवाई गई। दिक्कत की बात नहीं है मौसम को देखते हुए किसान तिरपाल लेकर आ रहे है।

40 प्रतिशत फसल निकलना शेष, फिर मंडराए संकट के बादल
जिले में 40 प्रतिशत के करीब रबी फसल कटना अभी बाकि और एक माह में दूसरी बार मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर फिर बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में किसानों के लिए फिर एक बार संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। मौसम प्रेक्षक महेशकुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को दिन का तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा तो रात के तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 16-17 व 18 मार्च को बारिश की संभावना व्यक्त की है।

इनका कहना
बुधवार को 460 ट्राली नीलाम की गई, शाम को बूंदाबांदी आने के बाद नीलामी बंद कर दी थी। सोमवार-मंगलवार 700 ट्राली पड़ी हुई है और आ रही है। शेड और पिछे भी रखी खुले में किसानों ने ढककर रख है।
प्रकाशचंद्र धानक, प्रांगण प्रभारी, कृषि उपज मंडी रतलाम