18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी में पेयजल के लिए भटक रहे लोग

नयागांव से इंद्रलोक पहुंच मार्ग के रहवासियों ने बताई परेशानी सीरवेज के कार्य के दौरान टूटी-फूटी पाइप लाइन अब तक नहीं जोड़ी, नल आते क्षेत्र में मच जाता कीचड़

2 min read
Google source verification
patrika

सर्दी में पेयजल के लिए भटक रहे लोग,सर्दी में पेयजल के लिए भटक रहे लोग,सर्दी में पेयजल के लिए भटक रहे लोग,सर्दी में पेयजल के लिए भटक रहे लोग

रतलाम। शहर के एक छोर पर रहने वाले करीब एक दर्जन से अधिक परिवारों में 15 दिन से नलों में पानी नहीं आ रहा है। नयागांव से इंद्रलोक नगर पहुंच मार्ग के मध्य 26 दिसंबर यानि 15 दिन पहले खुदाई के दौरान तोड़ी गई क्षेत्र के पेयजल की पाइप लाइन आज तक जुड़ी नहीं गई। इस कारण से क्षेत्रवासियों के घरों में पेयजल वितरण के दौरान पानी नहीं आ रहा है तो लोग इधर उधर से जुगाड़ कर रहे हैं। जबकि जल वितरण के समय क्षेत्र में लिकेज पाइप लाइनों के कारण कीचड़ मच रहा है, जिससे हर दिन रहवासी के साथ ही रागहिर भी परेशान है। नगर निगम के कर्मचारियों के साथ ही सीवरेज के ठेकेदार को भी कई बार शिकायत की लेकिन समस्या जस की तस आज भी बनी हुई है। यहां तक की क्षेत्र की नालियां पूरी तरह टूट चुकी है और गंदगी से भरी पड़ी है कोई साफ-सफाई करने तक नहीं आता है, जिससे मच्छरों की भी भरमार है।

ये लोग हो रहे हर दिन परेशान
क्षेत्रवासी देवेंद्र शर्मा, सुरेंद्रसिंह सौलंकी, सुनिल शर्मा, अमरसिंह राजपूत ने बताया कि 26 दिसंबर को जेसीबी से सड़क खोदने के दौरान पानी की पाइप लाइन भी तोड़ गए, जो आज तक नहीं जोड़ी गई नल आते है तो पानी सड़कों पर कीचड मचा रहा है, घरों तक पहुंच नहीं रहा। देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मैने स्वयं के खर्चे पर पाइप लाइन जुड़वाई, लेकिन पाइप लाइन आगे से फूट ही इस कारण पानी नहीं आ पा रहा है, पूरे क्षेत्रवासी परेशान है। कई लोग तो टैंकर मंगवाकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।

निगमकर्मियों ने की 23 व्यक्तियों पर जुर्माना कार्रवाई
नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत कचरा संग्रहण वाहनों ना डालकर इधर-उधर फेंककर गंदगी करते है तथा मकान का मलबा फैलाकर व अतिक्रमण करने व नालियों को अवरूद्ध करने वालो पर स्पॉट फाइन (जुर्माना) करने की कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाही स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, उपयंत्री राजेश पाटीदार, ब्रजेश कुश्वाह, मनीष तिवारी, दीक्षा निजामपुरकर, झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े द्वारा की गई।

38,000 रुपए की राशि वसूली
शनिवार को सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान रामेश्वर-राम हनुमान मार्बल, बालाजी डीजल्स, महाकाली इन्टरप्राईजेस व श्रीकृष्ण रेस्टोरेंट महू रोड, हाश्मी रेस्टोरेंट महू रोड, जय जवान जय किसान महू रोड, चौहान बिल्डिंग मटेरियल व चौहान टेऊडर्स, पुष्पा देवी कासवा ब्राम्हणों का वास, शहजाद बी, आमना बी, अहमद नूर, उस्मान, राजेश माली, शंकरलाल, भूरा भाई, राजाबाई, जमीला बी, नरेश गुर्जर, दिलीप जैन, फरीदा बी, रामीबाई व सिराज भाई चांदनी चौक स्पॉट फाइन की कार्रवाई करते हुए कुल राशि 38,000 रुपए वसूल किए।