2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ई-नगर पालिक एप: सरकार की योजना मोबाइल से पहुंच रही घर

ई-नगर पालिक एप: सरकार की योजना मोबाइल से पहुंच रही घर

less than 1 minute read
Google source verification
ई-नगर पालिक एप: सरकार की योजना मोबाइल से पहुंच रही घर

ई-नगर पालिक एप: सरकार की योजना मोबाइल से पहुंच रही घर

रतलाम। मध्यप्रदेश सरकार आपके द्वार अभियान की तीसरे दिन तक रविवार को शहर के तीनों केंद्रों पर मात्र व्यक्तियों द्वार ऑनलाइन एप डाउनलोड करवाकर ट्रांजीक्शन किया गया।
शहरवासियों में अधिक से अधिक ई-नगर पालिक के माध्यम से एप डाउनलोड करवाना है, ताकि जलकर, सम्पत्तिकर, मेरिज-मृत्यु सर्टिफिकेट आदि काम ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसी उद्ेदश्य को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस ऐप के माध्यम से नगर निगम से संबंधित कोई भी शिकायत एप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। अभियान अन्तर्गत प्रथम दिन 38 लोगों ने तीनों केंद्रों पर पहुंचकर शिविर का लाभ लिया और 1 लाख 41 हजार 600 रुपए जमा किए थे। दूसरे दिन 105 लोगों ने शहर के तीनों केंद्रों पर पहुंचकर 1 लाख 85 हजार 538 रुपए लोगों ने ऑनलाइन एप डाउनलोड कर जमा किए। इसमें सर्वाधिक माणकचौक 99 एप ट्रांजेक्शन के माध्यम से 1 लाख 70 हजार 702 रुपए जमा हुए थे।
मध्यप्रदेश सरकार आपके द्वार अभियान के जिला नोडल अधिकारी चंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि रविवार को तीन केंद्रों पर 4 ट्रांजेक्शन हुए। उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 9 से 16 तक के लिए शासकीय नूतन माध्यमिक विद्यालय डोगरा नगर, वार्ड क्रमांक 25 से 32 तक के लिये श्री कालिका माता सांस्कृतिक मंच के पीछे व वार्ड क्रमांक 41 से 49 तक के लिये शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 माणक चौक पर 11 से 22 अक्टूबर तक प्रात: 10 से सांय 4 बजे तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। आयोजित शिविरों में ई-नगर पालिका के माध्यम से दी जाने वाली सेवाऐं तथा करो का भुगतान जैसे संपत्तिकर, जलकर के अलावा पथ विक्रेता पंजीयन, जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन आदि शामिल है।