24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ जोड़ते रहीं फिर भी तोड़े दीये, बिखेरी रंगोली, Video में देखें कैसे फफक-फफक कर रोईं महिलाएं

दिवाली पर्व के पहले छीना कारोबार, नगरनिगम की कार्रवाई पर बताई पीड़ा

2 min read
Google source verification
mahila_01.png

रतलाम। दिवाली का पर्व पास आ रहा है और इस मौके पर बड़े शोरूम—माल से लेकर सड़क पर दुकान लेकर बैठे छोटे व्यापारी पर कुछ कमाई की उम्मीद में बैठे हैं. ऐसे में यदि छोटे दुकानदारों की सामग्री ही नष्ट कर दी जाए तो उनपर क्या गुजरेगी, यह सोचकर ही हर किसी को दिल कांप जाता है.

एक ऐसा ही वाकया उस समय सामने आया जब सड़क पर बैठकर छोटे—मोटे व्यवसाय कर रहीं महिलाओं को जबरिया उठा दिया गया. इतना ही नहीं, उनका सामान भी नष्ट कर दिया गया. नगरनिगम रतलाम के कर्मचारियों ने ये कार्रवाई की. महिलाएं हाथ जोड़ते रहीं पर कर्मचारी नहीं माने. ऐन पर्व के मौके पर सामान नष्ट कर दिए जाने से महिलाएं फफक—फफक कर रो पड़ीं.

नगर निगम द्वारा शहर में मित्र निवास रोड से दो बत्ती तक सिटी फोरलेन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. निर्माण के दौरान दो बत्ती क्षेत्र में फुटपाथ पर बैठकर काम करनेवालों को अतिक्रमणकर्ता मानकर नगर निगम ने उन्हें हटा दिया. नगरनिनग की इस कार्रवाई के बाद पीड़ित लोग नगर निगम पहुंचे।

स्कूल बिल्डिंग में बदलाव, बच्चों की एकाग्रता बढ़ाएगी ये डिजाइन

इस दौरान मीडिया को अपनी समस्या बताते हुए महिलाएं फफक कर रो पड़ीं। महिलाओं का कहना था कि वे वर्षो से कारोबार कर रही हैं. नगरनिगम वालों को नियमानुसार रोज बाजार बैठकी की राशि भी दे रहीं हैं. त्यौहार के मौके पर उनकी 1—2 हजार रुपए की सामग्री नष्ट कर दी गई. महिलाओं ने उनको अन्य स्थान पर व्यापार की सुविधा देने की भी मांग की.