14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#RatlamNews पीएम मोदी ने की बच्चों से बात, VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा आयोजन को विद्यार्थियों द्वारा देखा, सुना गया सांसद - विधायक ने उत्कृष्ट विद्यालय के नवनिर्मित सभागृह का लोकार्पण किया

less than 1 minute read
Google source verification
exam pm narendra modi latest news

exam pm narendra modi latest news

रतलाम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 जनवरी को देशभर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को रतलाम जिले में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देखा, सुना गया। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के सीधे प्रसारण को रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा भी बड़ी गंभीरता के साथ देखा, सुना गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े, पार्षद अनीता कटारा, शबाना खान, स्वप्निल जैन, कीर्ति शरणसिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, शेरू पठान, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा, विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत, विद्यालय का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में एक करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद सभागृह का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में सांसद डामोर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन अमूल्य होता है, विद्यार्थी सदैव अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। रतलाम शहर में अत्यंत प्रतिभावान विद्यार्थी हैं जो निश्चित रूप से आगे चलकर शहर का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत आए इसके लिए विद्यालय के शिक्षकगण और विद्यार्थी मेहनत के साथ प्रयास करें। सांसद ने विद्यार्थियों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी अग्रणी रहे, योग भी सीखें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चैतन्य काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीवन के हर बिंदु को समझकर विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया है जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। विद्यार्थी कड़ी मेहनत कर जीवन में अपना उचित स्थान बनाएं। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन संस्था प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा दिया गया। संचालन व्याख्याता डॉ. पूर्णिमा शर्मा द्वारा किया गया। आभार जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने माना।