
government will not give compensation to farmers on survey report of administration,government will not give compensation to farmers on survey report of administration,government will not give compensation to farmers on survey report of administration
रतलाम. खरीफ फसल 2019 में पंजीयनों की संख्या 4 हजार भी नहीं पहुंच पाई, जबकि पिछले साल 2018 में 76502 किसानों ने पंजीयन करवाए थे। 5 प्रतिशत पर ही आंकड़ा अटकना किसानों की सरकारी योजना के प्रति अरुचि कहें या फिर भावांतर का पैसा नहीं, मंडी में उपज के भाव समर्थन से ऊपर होना या फिर पंजीयन कराने के बाद मुआवजा नहीं मिलने आदि की नजरों से देखा जा रहा है। इसी कारण इस साल पिछले साल की तुलना में मात्र 3899 किसानों ने ही पंजीयन करवाए है, जबकि इस साल दो बार शासन द्वारा पंजीयन के लिए तारिख बढ़ाई गई। पहले 23 अक्टूबर तक फिर 31 और इसके बाद 6 नवंबर तक पंजीयन के लिए किसानों को आमंत्रित किया गया, लेकिन किसानों ने रुचि नहीं दिखाई।
पिछले साल 76502 किसानों के पंजीयन में सोयाबीन के करीब 74415 पंजीयन हुए थे। इसके अलावा किसानों ने मक्का, मंूगफली, उड़द, तुअर, कपास, मंूग के पंजीयन भी करवाए थे। इस साल खरीफ सीजन में शासन की योजना अन्तर्गत पंजीयन के लिए जिले में 65 पंजीयन केंद्र खोले गए थे, इसमें सहकारी साख संस्थाओं के अलावा मंडी कार्यालय में भी पंजीयन किए गए। मंडी में पिछले साल जहां 703 पंजीयन हुए थे, वहीं इस साल मात्र 81 पंजीयन हुए है। पिछले साल मंडी में 621 पंजीयन हुए थे, जबकि इस साल 76 और मक्का के 119 की तुलना में मात्र 12 पंजीयन ही हो पाए है।
रतलाम मंडी पिछले साल के पंजीयन
सोयाबीन- 621
मक्का-119
मूंगफली- 02
उडद- 96
तुअर-59
कपास-12
मूंग- 08
तिल- 00
ग्र्रामतिल-00
योग-703
मंडी में खरीफ में बनाए गए पंजीयन
सोयाबीन-76
मक्का- 12
मूंगफली-00
उडद-11
तुअर.-01
कपास-02
मूंग- 00
तिल-00
ग्र्रामतिल-00
योग- 81
सोयाबीन की फसलें खराब हुई
अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन की फसलें खराब हुई है, इस कारण से किसानों ने खरीफ सीजन मेें पंजीयन को लेकर रुचि कम दिखाई है। पिछले साल 76 हजार से अधिक पंजीयन थे, इस साल 31 अक्टूबर तक 3899 पंजीयन हुए। फसल नुकसानी का असर है।
-जीएस मोहनिया, उपसंचालक कृषि, रतलाम
Published on:
08 Nov 2019 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
