26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mandi news : मावठे की बारिश: कृषि उपज मंडी में किसान बचाने में लगे रहे उपज

रतलाम। कृषि उपज मंडी में किसानों ने नीलामी के लिए प्याज के ढेर परिसर में लगा रखे थे, शुक्रवार अलसुबह तीन बजे आए मावठे की बारिश से बचाने के लिए पल्ली की जुगत कर बचाना पड़ी। कई किसानों की सोयाबीन, गेहूं, चना उपज से भरी ट्रालियां शेड होने के बावजूद खुले परिसर में लगवना मंडी कर्मचारियों की परम्परा बन चुकी हैै।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

patrika news

कुम्हारवाड़ी खाचरौद के पास से आए किसान संजय पाटीदार ने बताया कि नासिक का प्याज है, इसे ढेर लगाकर ही नीलाम किया जा रहा है, क्योंकि नमी है, लेकिन रात्रि में आए पानी से कई किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि बेमौसम आई बारिश से खुले में पड़े प्याज पर भी बौछार आई, पल्ली लगाकर कई किसानों ने रात में ढका और अब सुबह इसे फैलाकर हवा लगा रहे ताकि नमी खत्म हो जाए, नहीं तो नीलामी के दौरान भाव कम मिलेंगे। ट्राली में जो उपज के उसे भी पल्ली से ढककर सुरक्षित करना पड़ रहा है।

जिम्मेदारों की अनदेखी, नहीं होती सुनवाई


बगदीराम धाकड़ और अनोखीलाल पाटीदार आदि किसानों का कहना है कि कृषि उपज मंडी में किसान शेड है, लेकिन वहां व्यापारियों की खरीदी हुई उपज जमी हुई है। इस कारण किसान शेड के बावजूद किसानों की उपज को मंडी के खुले परिसर में लगवा दी जाती है, जिससे बिगड़ते मौसम में किसानों की उपज अधिकांश समय भीग जाती और परेशानी, नुकसान के साथ उपज के भाव भी फिर व्यापारी कम लगते हैं। कई बार मंडी प्रशासन