
patrika news
कुम्हारवाड़ी खाचरौद के पास से आए किसान संजय पाटीदार ने बताया कि नासिक का प्याज है, इसे ढेर लगाकर ही नीलाम किया जा रहा है, क्योंकि नमी है, लेकिन रात्रि में आए पानी से कई किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि बेमौसम आई बारिश से खुले में पड़े प्याज पर भी बौछार आई, पल्ली लगाकर कई किसानों ने रात में ढका और अब सुबह इसे फैलाकर हवा लगा रहे ताकि नमी खत्म हो जाए, नहीं तो नीलामी के दौरान भाव कम मिलेंगे। ट्राली में जो उपज के उसे भी पल्ली से ढककर सुरक्षित करना पड़ रहा है।
जिम्मेदारों की अनदेखी, नहीं होती सुनवाई
बगदीराम धाकड़ और अनोखीलाल पाटीदार आदि किसानों का कहना है कि कृषि उपज मंडी में किसान शेड है, लेकिन वहां व्यापारियों की खरीदी हुई उपज जमी हुई है। इस कारण किसान शेड के बावजूद किसानों की उपज को मंडी के खुले परिसर में लगवा दी जाती है, जिससे बिगड़ते मौसम में किसानों की उपज अधिकांश समय भीग जाती और परेशानी, नुकसान के साथ उपज के भाव भी फिर व्यापारी कम लगते हैं। कई बार मंडी प्रशासन
Published on:
02 Dec 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
