रतलाम. मध्यप्रदेश में एक बार फिर भीड़ ने खुद ही चोर को सजा दे डाली। मामला रतलाम का है जहां चोरी के शक में कृषि मंडी में किसानों ने एक युवक को पकड़ा था और उसके बाद उसे लोडिंग वाहन से बांधकर जमकर पीटा। चोर को पीटने के बाद किसानों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। किसानों का आरोप है कि जब भी फसल बेचने के लिए मंडी में आते हैं तो आरोपी युवक उनके सामान की चोरी कर लेता है इस बार जब युवक लहसुन चोरी कर रहा था तो उन्होंने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया और पहले तो जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।