21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : अंगूरी भाभी के साथ नाचने को लेकर विवाद, आपस में उलझे बाराती

- अंगूरी भाभी के साथ नाचने को लेकर विवाद- आपस में एक दूसरे से उलझे बाराती- इंदौर से आई थी बारात, इंदौरी अंगूरी भाभी भी थी साथ- सूचना के बाद पुलिस ने सुलझाया था विवाद

2 min read
Google source verification
News

VIDEO : अंगूरी भाभी के साथ नाचने को लेकर विवाद, आपस में उलझे बाराती

इन दिनों देशभर में विवाह समारोह का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर तरफ वैवाहिक आयोजनों की धूम है तो वहीं सड़कों पर बारातों का शोर गुल देखने को मिल रहा है। आज हम शादियों और बारातों की बात इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि, मध्य प्रदेश में हो रहे विवाह समारोहों के बीच बुधवार की रात सूबे के इंदौर से रतलाम पहुंची एक बारात खासा चर्चा में हैं। क्योंकि, इस बारात में आईं अंगूरी भाभी के साथ डांस करने को लेकर घराती और बाराती आपस में ही भिड़ गए।

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के इंदौर से रतलाम पहुंची एक बारात विवाह समारोह स्थल पहुंचने से पहले ही विवाद में आ गई। विवाद का कारण 'अंगूरी भाभी' को बताया जा रहा है। दरअसल, बारात डीजे की धुन पर थिरकते हुए समारोह स्थल की तरफ बढ़ रही थी। इसी बीच अंगूरी भाभी के केरेक्टर के समान दिखने वाली एक महिला इंदौर से बारातियों के साथ ही आयोजन में शामिल होने आई थी। लेकिन, बारात के साथ उन्हें डांस करते देख बारातियों के साथ साथ घराती भी संबंधित महिला के साथ डांस करने लगे, जिसपर बारातियों ने एतराज जताया। फिर क्या था. दोनों पक्षों के बीच बात बिगड़ गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

यह भी पढ़ें- CM शिवराज और कैंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बच्चों के साथ खेला डांडिया, देखें वीडियो


सामने आया विवाद का वीडियो

बताया जा रहा है कि, दोनों पक्षों के बीच विवाद रात करीब 12 बजे हुआ है। बारात शहर के पैलेस रोड पर स्थित धर्मशाला में आयोजित विवाह समारोह की तरफ जा रही थी। इसी बीच घराती और बारातियों के बीच अंगूरी भाभी के साथ डांस करने को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बद गया। आधी रात को सड़क पर बारातियों के बीच विवाद होते देख रहवासी भी खासा परेशान हो गए। हालात इतने बिगड़े की रहवासियों ने ही पुलिस को विवाद की सूचना दे दी। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बारातियों और घरातियों के अलग - अलग कराया। वहीं, मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, समारोह में कोई अंगूरी भाभी भी शामिल थी, जिसके साथ बारात में आए युवा नाचने की इच्छा जताई। इसी बात को लेकर विवादग हुआ है। फिलहाल, दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Satpura Tiger Reserve: इस तरह पानी में तैरता है बाघ, रेयर वीडियो आया सामने


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग