25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam खेत में लगी आग, जलने से गेहूं की फसल हुई खाक

किसान की आंखों के सामने जल गई मेहनत से खड़ी की फसल, तीन किसानों को हुआ लाखों का नुकसान

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Mar 16, 2024

#Ratlam खेत में लगी आग, जलने से गेहूं की फसल हुई खाक

#Ratlam खेत में लगी आग, जलने से गेहूं की फसल हुई खाक

रतलाम. किसानों के खेतों में विद्युत की चिंगारी से गेहूं की फसल जलने से बड़ा नुकसान हुआ। एक, दो नहीं तीन किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जल गई। इससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है।
किसान कुशालसिंह यादव ने बताया उनके खेतों में आग लगने की जानकारी उन्हें पड़ोस के खेतों में लहसुन उखाड़ रहे मजदूरों ने फोन पर दी। जब तक हम लोग खेत पर पहुंच कर आग बुझाते आग ने एक बड़े रकबे को अपनी चपेट में ले लिया। इससे तीन किसानों की लगभग 16 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जल गई। किसान राजेन्द्रसिंह जाधव ने बताया कि उनकी आंखों के सामने फसल जलती रही।

प्लाउ से बचाए दूसरे खेत
गनीमत रही कि पास ही के खेतों में ट्रैक्टर प्लाऊ कर रहा था। प्लाऊ लगाकर आग के दायरे को सीमित कर दिया वरना बहुत बड़ा रकबा आग की भेंट चढ़ जाता। सरपंच प्रतिनिधि शांतिलाल सिसोदिया ने बताया कि आग की सूचना प्रशासन को दी। खेत रेलवे लाइन के उस पार होने अंडरब्रिज की ऊंचाई कम होने से फायर बिग्रेड खेतों तक नहीं पहुंच पाई।

किसान मनोहर मालवीय ने बताया कि घटनास्थल तक पहुंचने वाली सडक़ ठीक नहीं होने से आग बुझाने वाली गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाई। ग्रामीण फायर ब्रिगेड का इंतजार करते तब तक बहुत देर हो जाती। स्थानीय उपलब्ध संसाधनों जैसे जैसीबी, ट्रैक्टर, प्लाऊ आदि से आग पर नियंत्रण किया गया।

खेतों में आग लगने के बाद हल्का पटवारी उषा डामर को तत्काल किसानों ने सूचना दी। वे शाम पांच बजे पंचनामा बनाने किसानों के खेतों में पहुंची। पटवारी डामर ने बताया कि प्रभावित किसानों के खेतों पर जाकर सर्वे किया है। नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय भेजी है।