
कोरोना वॉरियर्स की सेवा में एक कदम : संस्था ने भेंट की मरीजों और अस्पताल स्टॉफ पीने के लिये 2000 पानी की बोतलें
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शासन की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिये प्रयास किये जा रहे है। सरकार के प्रयासों के साथ-साथ समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाना होगा। इस अभियान से जुड़ने के लिये में अब जो भी दानदाता है पंजीयन कराकर दान कर सकता है। इसके अंतर्गत रविवार को जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर अभियान से जुड़कर मुरलीवाला फाउंडेशन द्वारा मेडीकल कॉलेज के डीन जितेंद्र गुप्ता को फाउंडेशन के संरक्षक व मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार मुरलीवाला व समाजसेवी व भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय के द्वारा मेडीकल कॉलेज में भर्ती मरीजों और स्टॉफ हेतु पीने के पानी के उचित प्रबंधन हेतु 2000 नग पानी की बोतल भेंट कीं।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
'नर सेवा ही नारायण सेवा है' इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए की गई भेंट
इस अवसर पर मोहनलाल पाटीदार मुरलीवाला ने बताया कि, नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसी उद्वेश्य को ध्यान में रखकर मेडीकल कॉलेज में भर्ती मरीजों और स्टॉफ के उपयोग के लिये पानी की बोतलें फाउंडेशन की ओर से भेंट कि गई हैं। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, मेडीकल कॉलेज स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।
Updated on:
26 Apr 2021 11:19 am
Published on:
26 Apr 2021 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
