
Anna Utsav news
माह जनवरी 23 के शेष रहे पात्र परिवारों को नियमित नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा तथा फरवरी 23 का नियमित खाद्यान्न में नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। उत्सव के पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारी रहेंगे।
फीडबैक फार्म भरवाए जाएंगे
इस दौरान दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फॉर्म भी भरवाए जाएंगे, जिले के आयोजन की मानिटरिंग के लिए संचनालय भोपाल की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक उज्जैन डीएस कटारे को नियुक्त किया गया है। वह जिले में भ्रमण करके आयोजन की मानिटरिंग करेंगे। उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में यदि कोई कठिनाई हो तो जिला स्तरीय पीडीएस हेल्पलाइन नंबर 07412-270414 पर अपनी शिकायत कार्यालय इन समय में दर्ज करा सकते हैं।
ताकि राशन की जानकारी मोबाइल मिले
चौधरी ने बताया कि हितग्राहियों से आह्वान किया गया है कि यदि जिन्होंने ईकेवाईसी एवं मोबाइल सेटिंग नहीं करवाई गई है तो उसे दुकान के विक्रेता के पास जाकर अनिवार्य रूप से करवाने में ताकि भविष्य में उनके मोबाइल फोन पर उनके द्वारा कितनी सामग्री दुकान से प्राप्त की गई है उसकी सूचना भी मोबाइल पर प्राप्त हो सकेगी।
जिले में 761 किसानों को पंजीयन
समर्थन मूल्य गेहूं उपार्जन के लिए जिले की 65 सोसायटियों पर ऑनलाइन पंजीयन किए जा रहे हैं। अब तक 761 किसानों ने गेहूं बैचने के लिए पंजीयन करवाए है। जिला आपूर्ति अधिकारी एसएच चौधरी ने बताया कि जिले में 28 फरवरी तक पंजीयन किए जाएंगे। किसान दस्तावेज लेकर केंद्रों पर पहुंचे और पंजीयन कराएं।
Published on:
09 Feb 2023 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
