
#Ratlam नशे का शौक पूरा करने अस्पतालों से मोबाइल फोन चुराने वाली गैंग सक्रिय
रतलाम. जिला अस्पताल या सार्वजनिक स्थान पर अपना मोबाइल फोन चार्ज कर रहे हैं तो सावधान हो जाइये क्यों कि मोबाइल चोर जरा सी नजर चूकते ही इन्हें गायब कर लेते हैं। नशे के आदी युवक ऐसा करने में माहिर हो गए हैं। जिला अस्पताल, एमसीएच और बाल चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों के मोबाइल चोरी इन्हीं नशे के आदी युवकों ने अंजाम दी थी। इन्हें पकडऩे में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। स्टेशन रोड पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे साथ मोबाइल फोन बरामद किए है।
संदिग्धों की गतिविधियों पर रखी निगाहें
स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने बताया सरकारी अस्पताल, महिला अस्पताल तथा शहर में लगातार हो रही मोबाइल फोन चोरी की घटनाएं सामने आई थी। आरोपियों की धरपकड तथा चुराए मोबाइल की तलाश टीम का गठन करके इनकी निगरानी की गई। जिला अस्पताल और एमसीएच में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है। इसमें कुछ संदिग्ध बिना काम के ही इन दोनों ही परिसरों में घुमते हुए पाए गए। इन पर निगरानी रखी गई तो इनकी गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दी। इन्हें पकडक़र पूछताछ की तो इन्होंने मोबाइल फोन चुराने की बात कबूल कर ली।
दो आरोपी पकड़े गए
टीम ने रतलाम शहर में अज्ञात आरोपियों की तलाश की। मुखबीर की सूचना पर रणजीतसिंह पिता विजयसिंह 18 साल निवासी कालका माता मंदिर के सामने को पकडक़र सख्ती से पूछताछ की। रणजीतसिंह ने अपने साथी गोकुल उर्फ गोकुलसिंह पिता बहादुरसिंह 22 साल निवासी अलकापुरी श्मशान घाट रोड के साथ मिलकर शहर के अलग अलग स्थानों से मोबाईल फोन चुराना स्वीकार किया गया।
नशा करने के आदी
दोनों आरोपीगण से सरकारी अस्पताल से फरियादी नारायण पिता थावरचन्द्र गईडा के चुराए मोबाईल के अलावा सात अन्य अलग अलग कम्पनी के महंगे महंगे मोबाइल फोन किमती करीबन 1,50,000 रुपए के जब्त किए गए। आरोपीगण नशा करने के आदी हैं। वह अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिये महंगे महंगे मोबाईल फोन चुराते हैं।
ऐसे करते थे वारदात
आरोपी सरकारी अस्पताल, महिला अस्पताल आदि स्थानों पर घुम कर इलाज के लिए आने वाले पीडित तथा उनके परिजनों का ध्यान रखते थे। वे अपना मोबाइल फोन पलंग पर रखते या चार्ज पर चढ़ाने के बाद जैसे ही इधर-उधर होते और उनका ध्यान हटने ही मोबाइल फोन चुरा लेते। मोबाइल फोन लेकर ये कहां बेचते थे इस बार में फिलहाल पुलिस तलाश में जुटी है। मोबाइल फोन चोरी की घटना का खुलासा करने में सीएसपी हेमंत चौहान, टीआई किशोर कुमार पाटनवाला, उनि रामसिंह डावर, अनिल सोलंकी, राकेश पंवार, अभिषेक पाठक, निलेश पाठक, राजेन्द्र सिंह चौहान, राहुल मारु का योगदान रहा।
Published on:
29 Nov 2022 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
