
Gas station
रतलाम. शहर के अमृत सागर तालाब के पास गैस आधारित कंट्रोल होने वाले अत्याधुनिक बिजली सब स्टेशन तैयार हो रहा है। इस प्रकार के छह सब स्टेशन पश्चिम क्षेत्र में बिजली कंपनी बना रही है। शहर में बन रहे सब स्टेशन की लागत 3.75 करोड़ रुपए है व यह एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे इस क्षेत्र के जुड़े 35 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक रतलाम के अमृत सागर तालाब के पास अत्याधुनिक गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन यानि जीआईएस तैयार किया जा रहा है। तालाब के पास की जमीन को सिविल कार्य के माध्यम से सब स्टेशन के लिए तैयार किया गया है। यहां 33/11 केवी का सब स्टेशन बनेगा। इसकी क्षमता पांच मैगावाट की होगी। यह लगभग 35 हजार लोगों के लिए बिजली उपलब्ध करा सकेगा। इसकी लागत करीब 3.75 करोड़ रुपए आएगी।
यहां भी बन रहा
इसी तरह इंदौर शहर का दूसरा स्मार्ट ग्रिड ढ़क्कन वाला कुआं क्षेत्र में 4.25 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इससे गीता भवन, एमवाय क्षेत्र, आएनटी मार्ग, साउथ तुकोगंज आदि क्षेत्रों के लगभग 40 हजार लोगों के लिए बिजली उपलब्ध होगी।
इनको मिली है जिम्मेदारी
बिजली कंपनी मुख्यालय ने शहर अधीक्षण यंत्री विनय प्रतापङ्क्षसह, अधीक्षण यंत्री सुरेशचंद्र वर्मा, सिविल वर्क के कार्यपालन यंत्री हिंमांशु दुबे को इसकी जवाबदारी दी है। 33/11 केवी की लाइन का ये ग्रिड क्षेत्र के व्यापारिक, चिकित्सकीय और रहवासी क्षेत्र की बढ़ती बिजली मांग को तो पूरा करेगा ही इसके साथ साथ रहवासियों को भी पूरा लाभ होगा। जीआईएस ग्रिड स्मार्ट ग्रिड होते हैं, जो परंपरागत ग्रिड की तुलना में मात्र 25 फीसद जगह में ही बन जाते हैं। यह शहर का पहला जीआईएस ग्रिड है।
फैक्ट फाइल
कुल सब स्टेशन निर्माण - 6 स्थान पर
रतलाम - 1
इंदौर - 3
खंडवा - 2
रतलाम में लागत - 3.75 करोड़ रुपए
इंदौर में लागत - 4.25 करोड़ रुपए
कार्य स्थिति - रतलाम में कार्य तेजी से जारी, इंदौर में अगले सप्ताह से होगा शुरू
छह स्थान पर हो रहा निर्माण
बिजली कंपनी छह स्थान पर गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन बना रही है। इससे कम जगह में ज्यादा क्षमता के स्टेशन तैयार होंगे। यह समय की मांग एवं आधुनिक तकनीक के बेहतर उपयोग से बिजली व्यवस्था और अच्छी बनाने में कारगर साबित होंगे।
- विनयप्रतापसिंह, कार्यपालनयंत्री, शहर संभाग, मप्रपक्षेविवकं
Published on:
27 Oct 2021 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
