16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जेब पर लगेगा फटका, 7 दिन में सोना 1900, चांदी 3900 उछली, यहां देखें रेट लिस्ट

-दामों की उठा पटक को लेकर कारोबारी व ग्राहक हैरान-सोमवार को सोना 800 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 1700 रुपए प्रति किलो उछली

2 min read
Google source verification
Gold Rate Today: चांदी की कीमत में बंपर गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता

Gold rate

रतलाम। दोनों कीमती धातु सोना और चांदी के दामों में बीते सात दिन से चल रही उठा-पटक से कारोबारियों के साथ ही ग्राहक भी हैरान हैं। हाल यह कि इन सात दिनों में सोना में 1900 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी में 3900 रुपए प्रति किलो का उछाल आया है। इसमें सबसे ज्यादा तेजी सोमवार व बुधवार को देखने में आई है। इन दो दिनों में सोने में 1500 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी में 2700 रुपए प्रति किलो की बढ़ोत्तरी देखी गई। सोमवार को जहां सोना 800 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 1700 रुपए प्रति किलो उछली।

वहीं बुधवार को सोना 700 रुपए व चांदी 1000 रुपए प्रति किलो उछली। इसी तरह से दामों में इजाफा होता रहा तो सोना रोज नई ऊंचाई को छुएंगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह से आर्थिक मंदी की हलचल चल रही है। इधर वर्तमान में अभी लग्नसरा नहीं है। इसके बाद भी दाम में तेजी से बाजार पर असर पड़ रहा है। आने वाले दिनों में जिन लोगों के यहां पर मांगलिक कार्य होना है। खरीदारी के लिए समय अनुकूल था। तेजी के चलते वे असमंजस में है।

ग्राहकी पर असर

सराफा कारोबारी मनोज शर्मा के मुताबिक सोना-चांदी की तेजी से कुछ भी समझ नहीं आ रहा है, जबकि इन दिनों लग्नसरा की मांग भी नहीं है। ऐसे में ग्राहकी कम होने के बाद भी दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

पूरा विश्व आर्थिक मंदी की चपेट में आ जाएगा

अमेरिका की आर्थिक स्थिति को लेकर जो सूचनाएं आ रही है। उसमें दो बैंक दिवालिया हो गई है। तीसरी भी इसी कगार पर हैं। इसके चलते दोनों मूल्यवान धातुओं में तेजी आएगी इससे पूरा विश्व आर्थिक मंदी की चपेट में आ जाएगा।

कीर्ति बडज़ात्या, सराफा कारोबारी।

विश्व के परिदृश्य में जिस तरह से घटनाक्रम बदल रहे हैं ऐसे में बाजार भी प्रभावित हुआ है। इससे आर्थिक मौर्चे पर सोने-चांदी के दामों में काफी असर आया है।

झमक भरगट, सराफा कारोबारी।

बढ़ते दाम एक नजर में

तारीख- 16 मार्च
चांदी - 66,800
सोना- 58,000

तारीख- 15 मार्च
चांदी - 67,000
सोना- 58,000

तारीख- 14 मार्च
चांदी - 66000
सोना- 57,300

तारीख- 13 मार्च
चांदी - 65,700
सोना- 57,200

तारीख- 11 मार्च
चांदी - 64,000
सोना- 56,400

तारीख- 10 मार्च
चांदी - 63,300
सोना- 56,100

तारीख- 09 मार्च
चांदी - 63,100
सोना- 56,100