scriptखुश खबर : दिसंबर माह से ट्रेन में शुरू होगी बेडरोल की सुविधा | Good news: Bedroll facility will start in the train from December | Patrika News
रतलाम

खुश खबर : दिसंबर माह से ट्रेन में शुरू होगी बेडरोल की सुविधा

पश्चिम रेलवे ने दिसंबर माह से यात्री ट्रेन में बेडरोल देने की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत आठ यात्री ट्रेन से होगी। धीरे – धीरे इसको सभी ट्रेन में लागू किया जाएगा।

रतलामNov 30, 2021 / 12:05 pm

Ashish Pathak

रतलाम. लंबे समय से एसी डिब्बे में यात्रा करने वाले रेल यात्री बेडरोल की मांग करते आ रहे है। कोरोना के दौरान इनको बंद कर दिया गया था। अब रेलवे इसकी शुरुआत दिसंबर से करने जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार रेल मंडल मुख्यालय से निकलने वाली आठ ट्रेन में रेल यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। पूर्व में यह निशुल्क था, अब इसका शुल्क देना होगा, हालांकि यह कितना होगा, फिलहाल इस पर मंथन जारी है।
Rail passengers of Singrauli will get Rajdhani Express from Renukoot Chopan stations
IMAGE CREDIT: Patrika
रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार रेलवे ने दिसंबर माह से ट्रेन की पेंट्रीकार से भोजन देने के साथ – साथ यात्रियों को बेडरोल की सुविधा देने का भी मन बना लिया है। इसके लिए आठ ट्रेन का चयन शुरुआत में किया गया है। बताया जाता है कि इस चयन के बाद भी अंतिम मुहर लगना फिलहाल शेष है। लेकिन जिन आठ ट्रेन का चयन बेडरोल देने के लिए किया गया है, वे सभी मंडल के रतलाम, नागदा में ठहराव करती है। ऐसे में यहां के रेल यात्रियों को इससे लाभ होगा।
Rajdhani Express
इन ट्रेन का हुआ चयन


ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर – बांद्रा पश्चिम एक्सपे्रस
ट्रेन नंबर 12925 बांद्रा – अमृतसर पश्चिम एक्सपे्रस
ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल – अमृतसर गोल्डन टेंपलमेल एक्सपे्रस
ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर – मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपलमेल एक्सपे्रस
ट्रेन नंबर 12951 मुंबई सेंट्रल – दिल्ली राजधानी एक्सपे्रस
ट्रेन नंबर 12952 दिल्ली – मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सपे्रस
ट्रेन नंबर 12953 मुंबई सेंट्रल – हजरत निजामुद्ीन अगस्त क्रांति एक्सपे्रस
ट्रेन नंबर 12954 हजरत निजामुद्ीन – मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति एक्सपे्रस
Bedroll facility in railway.jpg
IMAGE CREDIT: patrika
वरिष्ठ कार्यालय लेगा निर्णय


ट्रेन में यात्रियोंं को बेडरोल दिया जाना है। इस बारे में अंतिम निर्णय वरिष्ठ कार्यालय द्वारा लिया जाएगा।

– खेमराज मीणा, मंडल रेलवे प्रवक्ता

Home / Ratlam / खुश खबर : दिसंबर माह से ट्रेन में शुरू होगी बेडरोल की सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो