
रतलाम. लंबे समय से एसी डिब्बे में यात्रा करने वाले रेल यात्री बेडरोल की मांग करते आ रहे है। कोरोना के दौरान इनको बंद कर दिया गया था। अब रेलवे इसकी शुरुआत दिसंबर से करने जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार रेल मंडल मुख्यालय से निकलने वाली आठ ट्रेन में रेल यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। पूर्व में यह निशुल्क था, अब इसका शुल्क देना होगा, हालांकि यह कितना होगा, फिलहाल इस पर मंथन जारी है।
रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार रेलवे ने दिसंबर माह से ट्रेन की पेंट्रीकार से भोजन देने के साथ - साथ यात्रियों को बेडरोल की सुविधा देने का भी मन बना लिया है। इसके लिए आठ ट्रेन का चयन शुरुआत में किया गया है। बताया जाता है कि इस चयन के बाद भी अंतिम मुहर लगना फिलहाल शेष है। लेकिन जिन आठ ट्रेन का चयन बेडरोल देने के लिए किया गया है, वे सभी मंडल के रतलाम, नागदा में ठहराव करती है। ऐसे में यहां के रेल यात्रियों को इससे लाभ होगा।
इन ट्रेन का हुआ चयन
ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर - बांद्रा पश्चिम एक्सपे्रस
ट्रेन नंबर 12925 बांद्रा - अमृतसर पश्चिम एक्सपे्रस
ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल - अमृतसर गोल्डन टेंपलमेल एक्सपे्रस
ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर - मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपलमेल एक्सपे्रस
ट्रेन नंबर 12951 मुंबई सेंट्रल - दिल्ली राजधानी एक्सपे्रस
ट्रेन नंबर 12952 दिल्ली - मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सपे्रस
ट्रेन नंबर 12953 मुंबई सेंट्रल - हजरत निजामुद्ीन अगस्त क्रांति एक्सपे्रस
ट्रेन नंबर 12954 हजरत निजामुद्ीन - मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति एक्सपे्रस
वरिष्ठ कार्यालय लेगा निर्णय
ट्रेन में यात्रियोंं को बेडरोल दिया जाना है। इस बारे में अंतिम निर्णय वरिष्ठ कार्यालय द्वारा लिया जाएगा।
- खेमराज मीणा, मंडल रेलवे प्रवक्ता
Published on:
30 Nov 2021 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
