
demu train time table
रतलाम. रेलवे ने 730 से अधिक दिन पूर्व रतलाम - चित्तौडग़ढ़ - रतलाम डेमू ट्रेन को कोरोना काल के समय बंद किया था। अब इस डेमू को फिर से शुरू करने की हरी झंडी इसी माह 15 अप्रेल तक मिलने जा रही है। लंबे समय से यात्री इस ट्रेन को शुरू करने की मांग कर रहे है। हाल ही में सांसद गुमानसिह डामोर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर, विभिन्न ट्रेन सहित प्रमुख रुप से बंद पड़ी इस ट्रेन को शुरू करने की मांग की थी।
बता दे कि रेलवे ने यात्री ट्रेन नंबर 79303 - 79304 रतलाम - चित्तौडग़ढ़ - रतलाम डेमू ट्रेन को कोरोना काल के दौरान 22 मार्च 2020 में बंद किया था। इसके बाद कई यात्री ट्रेन का संचालन रेलवे ने शुरू कर दिया, लेकिन बार - बार मांग की जा रही इस ट्रेन को रेलवे ने अब तक नहीं चलाया। यात्रियों ने कई बार इस ट्रेन को चलाने के लिए मांग, ज्ञापन, ई मेल, ट्वीट आदि किए, लेकिन रेलवे हर वक्त जल्दी निर्णय लिया जाएगा से बाहर नहीं आया। ऐसे में यात्रियों की मांग को सांसद डामोर ने बिते सप्ताह रेल मंत्री वैष्णव से मुलाकात कर उठाया। अब यह प्रयास रंग ले आए है।
दो बार रेलवे कर चुका स्मरण
रेल मंडल के अधिकारी भी इस ट्रेन को चलाना चाहते है। इसके लिए रेलवे ने दो बार स्मरण पत्र लिखे। पत्र नंबर टी 425-35-2 को 23 नवंबर 2021 व 7 मार्च 2022 को भेजा गया। रेलवे के आला अधिकारियों के अनुसार रेलवे बोर्ड में ही पूरा मामला लंबित था।
जल्दी दौड़ेगी डेमू ट्रेन
लंबे समय से संसदीय क्षेत्र के यात्री रतलाम - चित्तौडग़ढ़ - रतलाम डेमू ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे है। यात्रियों से जुड़ी कई सुविधाओं के साथ - साथ इस ट्रेन को फिर से चलाने के बारे में रेलमंत्री से चर्चा की थी। इस मांग को मंजूर कर लिया गया है, जल्दी ही रेलवे में इसकी सूचना आ जाएगी।
- गुमानसिह डामोर, संसद सदस्य रतलाम
Published on:
07 Apr 2022 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
