4 सितंबर से सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ के आव्हान रतलाम अनाज मंडी व्यापारी प्लांट/गोदाम की लीज नियमावली को सरल करने, मंडी टैक्स 1 प्रतिशत एवं निराश्रित शुल्क समाप्त करने जैसे कई मांगों के लेकर अनिश्चितकलीन हड़ताल पर रहेंगे। हर दिन 250 के करीब ट्राली गेहूं, चना, सोयाबीन आदि अनाज की मंडी आती है। हड़ताल के कारण 4 से 5 करोड़ का प्रतिदिन व्यापार प्रभावित होंगा।
लहसुन-प्याज की नीलामी होगी
रतलाम महू-नीमच रोड स्थित मंडी में प्याज की नीलामी होगी। इस संबंध में दी ग्रेन एवं सिड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र चत्तर के नेतृत्व गत दिवस बैठक आयोजित कर अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में मंडी प्रशासन को सूचित किया। चत्तर ने बताया कि जब तक मांगों के निराकरण के संबंध में कोई निर्णय नहीं होता महासंघ के निर्देशानुसार अनाज नीलामी बंद रहेगी। इस दौरान गेहूं, चना, सोयाबीन आदि अनाज की नीलामी बंद रहेगी।
1200 ट्राली प्याज पहुंची मंडी
रतलाम कृषि उपज मंडी में रविवार की शाम तक 1200 से अधिक प्याज की ट्राली पहुंच चुकी थी। लहसुन की आवक सैलाना बस स्टैंड मंडी में रहेगी। मंडी प्रभारी सचिव राजेंद्र व्यास ने बताया कि दोनों ही उपज की नीलामी नियत समय पर की जाएगी। शनिवार को बंद मंडी के दौरान लहसुन की आवक 1482 कट्टे रही, जबकि भाव 3 से 17 हजार रुपए क्विंटल तक पहुंच गए थे। प्याज की आवक 38009 कट्टे रही और भाव 680 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल के भाव नीलाम हुए। इसके एक दिन पूर्व लहसुन की आवक 801 कट्टे थी, और भाव 2050 से 14301 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी थी।