18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Guna News : Lok Sabha Election से पहले देशी कट्टे लेकर साजिश करने आया था, ठांए – ठांए से पहले हुआ ये

लोकसभा चुनाव के पहले भिंड से हथियार सप्लायर गुना में आया, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस को हथियार सप्लायर के पास से 4 देशी कट्टे भी मिले है। पुलिस का मानना है कि जिसको पकड़ा है, वो चुनाव में बड़ी गड़बड़ी कर सकता था।

less than 1 minute read
Google source verification
crime_news_today.jpg


गुना। लोकसभा चुनाव के पहले भिंड से हथियार सप्लायर गुना में आया, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस को हथियार सप्लायर के पास से 4 देशी कट्टे भी मिले है। पुलिस का मानना है कि जिसको पकड़ा है, वो चुनाव में बड़ी गड़बड़ी कर सकता था।


चुनावों को लेकर बरती जा रही सख्ती के बीच म्याना पुलिस ने भिंड जिले के हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 315 बोर के अवैध 4 देशी कट्टे एवं 4 जिंदा राउंड भी जब्त किए गए हैं। पुलिस पकडे़ गए आरोपियों से पूछताछ करने में लग गई है। पुलिस को मुखबिर से हथियार आने की सूचना मिली थी। इसके बाद ही पुलिस ने अपना जाल बिछाया। हथियार लेकर आने वालों को इसकी भनक नहीं लगी व आसानी से पुलिस के बिछाए जाल में आ गए।

यहां खडे़ थे हथियार लेकर


पुलिस के अनुसार म्याना पुलिस पाटई के पास एबी रोड पर कंजा तिराहा से बदमाशों को पकड़ा है। यह एक थैले में हथियार लेकर बेचने की फिराक में खड़े थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीपक उर्फ सोनू शर्मा निवासी शिवाजीनगर भिंड और उसके साथ संदीप ओझा निवासी हाट रोड को पकड़ा है। पूछताछ में भिंड के बदमाश दीपक शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह संदीप ओझा को पहले से जानता है उसके कहने पर ही भिंड से कम दामों में यह हथियार लाकर गुना में खपाने आया था। अब पुलिस ये पता लगाने में लगी है कि इन हथियार का उपयोग कहीं लोकसभा चुनाव में कोई हिंसा की वारदात करने के लिए तो नहीं होना था।