रतलाम। Indian Railway में एक से बढ़कर एक रेलवे ट्रैक है, लेकिन रेलवे के इस ट्रैक की बात ही अलग है। जब 130 की स्पीड से ट्रेन चलते हुए सांप की आकृति के इस ट्रैक पर दौड़ती है तो कई बार तो यात्रियों को भी डर लगने लगता है, लेकिन Indian Railway के शानदार रेल चालक की अपने काम के प्रति ये लगन व कुशलता है कि वे यात्रियों को हमेशा सुर क्षित पहुंचाते है। हम बात कर रहे है Indian Railway के नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच बने हुए रतलाम से गोधरा के बीच के रेलवे ट्रैक की। यहां रतलाम से मुंबई की दिशा में जैसे ही ट्रेन चलना शुरू होती है कि एक के बाद एक इतने मोड़ आते है कि इनको देखकर ये विचार मन में आता है कि किस तरह इनको बनाया होगा। तो चलिए आप भी हमारे साथ Indian Railway के इस सुंदर नजारे की सेर कीजिए।