19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखे वीडियो: रतलाम मंडी में गंदगी का अंबार…

रतलाम। स्वच्छता संरक्षण में जिला प्रशासन शहर को नंबर बनाने की कोशिश ने लगा है, दूसरी तरफ शहर के मध्य शास्त्रीनगर-सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र में संचालित हो रही लहसुन-प्याज सब्जी मंडी में गंदगी का अंबार लगा है। बदबू और गंदगी से किसान-व्यापारी तो परेशान है, रहवासियों का भी दम घुटने लगा है।

Google source verification

महू-नीमच रोड कृषि उपज मंडी हो या फिर सैलाना बस स्टैंड लहसुन-प्याज सब्जी मंडी हर तरफ गंदगी फैली हुई है, यह बात अलग है कि सफाई के नाम पर मंडी प्रशासन हजारों रुपए प्रति माह खर्च कर रहा है, पर सफाई कहां हो रही जिम्मेदार ही बता सकते है। मुंह पर कपड़ा बांधकर नीलामी में होते शामिल गुरुवार को किसान और व्यापारी सांसे फूला देने वाली गंदगी में मुंह पर कपड़ा बांधकर नीलामी करने को मजबूर हुए, लेकिन सांसों ने दम तोड़ दिया। जैसे ही किसान और व्यापारी नीलामी के लिए वाहनों के पास पहुंचे, घबराकर नीलामी बंद रवाना हो गए। मंडी कर्मचारियों के आने पर किसानों के वाहन अन्यत्र लगवाए, तब जाकर नीलामी शुरू की गई।

कैसे करें ऐसे में व्यापार…
रत्नपुरी व्यापारी संघ अध्यक्ष रितेश बाफना ने बताया कि मंडी में साफ-सफाई नहीं होने के कारण किसान के साथ व्यापारी भी परेशान हो रहे हैं। अधिकारियों को कई बार बताया, केवल आश्वासन मिलता है। ऐसी बदबू में कैसे नीलाम और व्यापार करें।

गंदगी से माथो चड़ी ग्यो…
लहसुन लेकर आए किसान नाथुलाल चौधरी ने बताया कि गंदगी से माथो चड़ी ग्यो… सुबह से परेशान हो रहे हैं। मंडी अधिकारियों को साफ-सफाई तो रखना चाहिए, सरकार और मोदीजी कह रहे साफ-सफाई रखो ने मंडी में इतनी गंदगी पड़ी सफाई नहीं होती। लहसुन लेकर सैलाना बस स्टैंड मंडी पहुंची किसान राजेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि हम सुबह से खड़े है वाहन लेकर बदबू में, प्लेटफार्मों पर व्यापारियों का माल जमा हुआ है। बदबू के कारण व्यापारी नीलाम बंद कर दी, अब दूसरी जगह वाहन ले जाकर नीलाम करेंगे। पलसोड़ा से लहसुन लेकर आए किसान भेरूलाल आंजना ने बताया कि व्यापारियों ने गंदगी के कारण लहसुन नीलाम नहीं की, अब परेशान होकर सब दूसरी जगह जा रहे हैं। नीलामी की जगह खड़े भी नहीं रह सकते इतनी गंदगी है, पर मजबूर है करें क्या।

सफाई नियमित करना है…
लहसुन प्याज मंडी निरीक्षक राजेंद्रकुमार व्यास ने बताया कि कचरा नियमित हटाने के लिए सफाई ठेकेदार को कहा है, बदबू के कारण व्यापारी और किसान परेशान हुए मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं ठेकेदार से बात करता हूं सफाई नियमित करना है। आज 700 ट्राली प्याज नीलाम हुए, 350 के करीब शेष रही कल नीलाम होंगी।