रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में वेदर गुरुवार शाम को मेहरबान हो गया। यहां मौसम की पहली जोरदार बारिश हुई है। करीब एक घंटे तक हुई बारिश से रोड पर जगह – जगह पानी भर गया व कई घर में भी पानी भरने की सूचनाएं आ रही है। बारिश के बाद लोग गर्म चाय से लेक पकोड़े का आनंद लेते नजर आए है।