
भारी बारिश, कई मार्ग बंद, सड़क पर जलजमाव, देखें वीडियो
रतलाम.
रतलाम में शनिवार शाम करीब 4 बजे से जारी बारिश का दौर लगातार जारी है। देर रात से तेज बारिश का दौर जारी है। इससे जिले में सभी नदी-नालों को उफान पर ला दिया है, जिससे कुछ जगह मुख्य मार्गो से संपर्क भी टूट गया है। पिछले 24 घंटे में रविवार सुबह तक जिले में औसत रूप से सवा 5 इंच बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा पिपलोदा और सैलाना में 8 से अधिक बारिश दर्ज हुई है।
शनिवार से रविवार सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटे में जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई बारिश की बात करें तो रतलाम में इस दौरान सवा 5 इंच बारिश दर्ज की गई है । जिले के आलोट में पिछले 24 घंटे में 4 इंच से अधिक बारिश हुई है। इसी तरह जावरा में लगभग 5 इंच, ताल में सवा 5 इंच ,पिपलोदा में 8 से अधिक, बाजना में पौने 4 इंच, रावटी में 3 इंच से अधिक और सैलाना में 8 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
अब तक हुई इतनी बारिश
जिले में 1 जून से लेकर अभी तक की कुल बारिश की बात करें तो औसत रूप से 35 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। जिले में अगस्त माह की सामान्य बारिश का आंकड़ा 29 इंच के लगभग है। इस आंकड़े के अनुसार जिले के सभी क्षेत्र अगस्त माह की सामान्य बारिश के आंकड़े को पार कर चुके हैं। रतलाम में रविवार सुबह तक कुल साढे 32 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसी तरह आलोट में इस वर्ष अभी तक 29 इंच से अधिक, जावरा में 33 इंच से अधिक, ताल में साढे 32 इंच ,पिपलोदा में लगभग 30 इंच ,बाजना में सबसे अधिक साढे 44 इंच ,रावटी में साढे 38 इंच और सैलाना में 43 से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।
नदी नाले उफान पर
पिछले 24 घंटो से जारी जोरदार बारिश ने जिले में नदी नाले उफान पर जा दिए है। करमदी की रपट के ऊपर से पानी बह रहा है ,वहीं धामनोद गंगायता नाला भी उफान पर है। इसी तरह नांदलेटा पिपलोदा में भी जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर है। इतना ही नहीं, घरों में पानी भर गया है व आमजन को सुरक्षित स्थान पर पहुचंाया गया है। इतना ही नहीं, रेलवे स्टेशन पर एक गाय प्लेटफॉर्म नंबर सात पर फंस गई थी, जिसे सुबह सामाजिक कार्यकर्ता शेरू पठान ने सूचना मिलने के बाद रेलवे के सफाई कर्मचरियों की मदद से इलाज के लिए भिजवाया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर जारी रहेगा। इधर धोलावाड़ डेम के गेट खोलने को लेकर प्रशासन अलर्ट है।
Published on:
30 Aug 2020 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
