15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी, देर रात भी हुई वर्षा

प्री मानसून के साथ ही बारिश की शुरुआत हो गई है। रतलाम में देर रात भारी बारिश हुई। शनिवार रविवार की रात 2 बजे से शुरू हुई बारिश का क्रम अल तड़के ४ बजे तक चलता रहा। इसके अलावा अगले 48 घंटो में भी बारिश की चेतावनी दी गई है। बीते दस वर्षो का अध्ययन किया जाए तो सबसे अधिक बारिश मंदसौर में तो दूसरे नंबर पर नीमच में रही, जबकि रतलाम का नंबर तीसरे नंबर पर रहा।

3 min read
Google source verification
Weather alert for Madhya Pradesh :गर्मी में होगी झमाझम बारिश, यह रहेगा इसका कारण

Weather alert for Madhya Pradesh :गर्मी में होगी झमाझम बारिश, यह रहेगा इसका कारण

रतलाम. प्री मानसून के साथ ही बारिश की शुरुआत हो गई है। रतलाम में देर रात भारी बारिश हुई। शनिवार रविवार की रात 2 बजे से शुरू हुई बारिश का क्रम अल तड़के 4 बजे तक चलता रहा। बीते दस वर्षो का अध्ययन किया जाए तो सबसे अधिक बारिश मंदसौर में तो दूसरे नंबर पर नीमच में रही, जबकि रतलाम का नंबर तीसरे नंबर पर रहा। रतलाम शहर में बिती रात 5 मिमी बारिश हुई है, जबकि 1 जून से अब तक 22 मिमी बारिश दर्ज है।

भारतीय रेलवे ने फिर बदले ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियम

प्री मानसून के साथ ही बारिश की शुरुआत हो गई है। अगर तुलनात्मक रुप से अध्ययन किया जाए तो पिछले दस वर्षो में सबसे अधिक बारिश पिछले वर्ष मंदसौर में 2151.6 मिमी दर्ज की गई, जबकि दूसरे नंबर पर नीमच में 1756 मिमी तो तीसरे नंबर पर रतलाम में 1750.4 मिमी बारिश हुई है।

रतलाम में 4 वर्ष के बच्चा हुआ कोरोना वायरस पॉजिटिव, हर हफ्ते बढ़ रहे कोविड 19 मरीज

पहले बात रतलाम की
वर्ष 2000 - 01 से वर्ष 2019 - 20 के बारिश के वर्षो को देखा जाए तो सबसे कम बारिश वर्ष 2000 - 2001 में मात्र 402 मिमी हुई थी। जिले की औसत वर्षा 895.9 मिमी मानी जाती है। जिले में एक हजार मिमी से अधिक बारिश इन दस वर्षो में क्रमश: 2006 - 07 में 1652.3 मिमी, 2007 - 08 में 1190 मिमी, 2011 - 12 में 1176.8 मिमी, 2013 - 14 में 1255.3 मिमी, 2015 - 16 में 1097.1 मिमी व 2019 - 20 में 1750.4 मिमी बारिश हुई।

दूसरे चरण में रेलवे अवंतिका एक्सप्रेस सहित चलाएगा कई ट्रेन

मंदसौर में सिर्फ चार बार एक हजार से अधिक


रतलाम रेंज में मंदसौर जिले की बात की जाए तो यहां पर औसत बारिश 826.5 मिमी मानी जाती है। इन दस वर्षो में सिर्फ चार बार एक हजार मिमी से अधिक बारिश हुई है। सबसे पहली बार इन दस वर्षो में 2004 - 05 में 1142.2 मिमी, 2006 - 07 में 1400.6. 2011 - 12 में 1071.6 व 2019 - 20 में 2151.6 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा 2016 - 17 में 969.2 मिमी, 2018 - 19 में 859.5 मिमी बारिश भी हुई।

रतलाम रेलवे स्टेशन पर भीषण आग, रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

नीमच में इस तरह हुई बारिश
नीमच जिले में औसत बारिश 833.9 मिमी है, लेकिन इन दस वर्षो में पांच बार एक हजार मिमी से अधिक बारिश हुई है। इसमे 2006 - 07 में 1478 मिमी, 2011 - 12 में 1116.8 मिमी, 2013 - 14 में 1115.9 मिमी, 2016 - 17 में 1010 मिमी, 2019 - 20 में 1756 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा चार बार 800 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

मानसून में बदलाव के साथ बारिश की चेतावनी

इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश

मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश