7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खुली वादियों में फिर से छुक-छुक करती गुजरेगी हैरिटेज ट्रेन

खुली वादियों में फिर से छुक-छुक करती गुजरेगी हैरिटेज ट्रेन

2 min read
Google source verification
patrika

खुली वादियों में फिर से छुक-छुक करती गुजरेगी हैरिटेज ट्रेन

रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में चल रही हैरिटेज ट्रेन के यात्रियों के लिए ये खुश खबर है। पश्चिम रेलवे की पहली हैरिटेज ट्रेन को अप्रैल माह से स्टीम (कोयले के भांप) के इंजन से चलाया जाएगा। इसके लिए इंजन रेवाड़ी से आएगा। रेल मंत्रालय द्वारा २७ फरवरी को इस पर निर्णय लेने के बाद रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए है।

बता दे कि शुरू में ४ व बाद में ६ डिब्बों से चल रही हैरिटेज ट्रेन की शुरुआत मंडल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपैयी के जन्मदिन २५ दिसंबर से हुई। मंडल में इसको पहले ही दिन से बेहतर प्रतिसाद मिला। यहां तक की केंद्रीय मंत्री डॉ. थावरचंद गेहलोत, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से लेकर एनआरआई तक ने इसमे यात्रा का लुफ्त लिया। इतना ही नहीं, इसकी लोकप्रियता को देखकर आईआरसीटीसी ने भी इसमें यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी।

ये लिखा आदेश में
रेलवे बोर्ड के हैरिटेज मामलों के निदेशक शिवेंद्र मोहन ने २७ फरवरी को जारी आदेश में लिखा है कि रेवाड़ी के शेड में रखा हुआ स्टीम इंजन क्रमांक वायजी-३४१५ को उत्तर रेलवे से पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल को भेजा जाता है। दिल्ली रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले रेवाड़ी में ये इंजन १९७० के दशक का है व पूरी तरह से फिट है। इस इंजन को रतलाम में भेजने से पूर्व स्थानीय वर्कशॉप में और बेहतर तरीके से तैयार किया जाएगा। इसके बाद इसको भेजा जाएगा।

यात्रा का आएगा अधिक आनंद

असल में इस समय डीजल इंजन से हैरिटेज ट्रेन को चलाया जाता है। कोयले का धुआं देने वाले इंजन को जब लगाकर हैरिटेज ट्रेन को चलाया जाएगा तब इसका अधिक आनंद यात्रियों को आएगा। रेल मंडल के हैरिटेज ट्रेन से जुडे़ अधिकारियों के अनुसार अप्रैल माह में उनको इंजन मिल जाएगा व सामान्य परिक्षण के बाद अप्रैल माह से ही हैरिटेज ट्रेन को इस इंजन से चलाने की शुरुआत हो जाएगी।

अप्रैल से करेंगे शुरुआत

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के रेवाड़ी से जल्दी ही स्टीम इंजन हैरिटेज ट्रेन के लिए मिलेगा। अप्रैल माह से हम हैरिटेज ट्रेन को इस स्टीम इंजन से चलाएंगे।

- आरएन सुनकर, मंडल रेल प्रबंधक