22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम में हेरिटेज वाक 2 जनवरी को

हेरिटेज वॉक का आयोजन शहर के गुलाब चक्कर से प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर झाली तालाब होते हुए महलवाडा पर समापन होगा। इस मार्ग के बीच में आ रही ऐतिहासिक इमारतों की अनोखी जानकारी दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
Heritage Walk

Heritage Walk

रतलाम. शहर में आगामी 2 जनवरी को हेरिटेज वॉक आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य शहर के लोगों को उनकी प्राचीन धरोहर और उनके इतिहास स्थापत्य, कला, संस्कृति और अनछुए तथ्यों से अवगत कराना है। हेरिटेज वॉक का आयोजन शहर के गुलाब चक्कर से प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर झाली तालाब होते हुए महलवाडा पर समापन होगा।

RATLAM में कोरोना के दो मरीज आए

अनोखी जानकारी दी जाएगी

इस मार्ग के बीच में आ रही ऐतिहासिक इमारतों की अनोखी जानकारी दी जाएगी। जिला प्रशासन तथा रतलाम हेरिटेज संस्था के संयुक्त तत्वाधान में उक्त हेरिटेज वाक शहर की प्राचीन धरोहरों तथा यशस्वी इतिहास को जानने एवं पहचानने के लिए आयोजित की जा रही है जो अनूठी पहल सिद्ध होगी जिसमें अधिकाधिक संख्या में लोग शामिल होंगे।

सांसद के खिलाफ फूटा एनएसयूआई का आक्रोश, धारा 144 भी नजर अंदाज

प्रयास में एक नया कदम

परियोजना अधिकारी शहरी विकास अरुण पाठक ने बताया कि हेरिटेज वाक रतलाम जिले की धरोहर और पर्यटन स्थलों को संजोने के प्रयास में एक नया कदम है। हेरिटेज वाक के लिए रतलाम हेरिटेज संस्था की विनीता तांतेड तथा प्रतीक दलाल द्वारा सक्रिय रहकर आयोजन में सहयोग दिया जा रहा है।

जीएसटी का विरोध-बंद रही एक हजार से अधिक दुकानें

जानकारी प्राप्त करेंगे

उक्त संस्था रतलाम तथा आसपास के क्षेत्रों के इतिहास धरोहरों के संरक्षण, संस्कृति, स्थापत्य कला, साहित्य, मालवी भाषा, मौखिक परंपराओं को एक मंच पर लाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। हेरीटेज वॉक में शामिल होने वाले व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित होकर साथ में पैदल चलकर अपने शहर की धरोहरों का दर्शन करके जानकारी प्राप्त करेंगे।

घर बैठे पति की चलती ट्रेन में बैठी पत्नी से गुफ्तगू भी करवाता है भारतीय रेलवे

IMAGE CREDIT: patrika

बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग